BCCI officials with PCB’s Zaka Ashraf. (Image Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष Rajeev Shukla 6 सितंबर को पाकिस्तान का दौरा पूरा कर सही सलामत अपने देश लौट आए हैं। रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला अमृतसर के अटारी-वाघा बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं, जहां उन्होंने मीडिया से काफी बातचीत की।
आपको बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) और अन्य क्रिकेट बोर्डों के सदस्यों को लाहौर में होने वाले एशिया कप 2023 मैचों की शोभा बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया था, जिसके बाद BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान गए थे।
PCB से बेहद खुश हैं Rajeev Shukla और Roger Binny
इस बीच, राजीव शुक्ला ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की डिमांड का खुलासा करते हुए बताया कि उनका पड़ोसी देश का दौरा अच्छा रहा और PCB ने उनका खूब आदर-सत्कार किया। BCCI के उपाध्यक्ष ने आगे कहा PCB ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज फिर से शुरू करने की मांग की, लेकिन इसका फैसला केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा।
यहां पढ़िए: एक बार फिर आमने-सामने आए नजम सेठी और जय शाह, ACC अध्यक्ष ने किया बड़ा खुलासा
ANI के अनुसार, राजीव शुक्ला ने कहा हमारी दो दिन की पाकिस्तान की यात्रा बहुत अच्छी रही। पाकिस्तान के गवर्नर ने हमारा स्वागत किया और हमारे लिए एक डिनर पार्टी आयोजित की। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लोगों की मेहमाननवाजी भी बहुत अच्छी थी। PCB ने मांग की कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट को दोबारा शुरू किया जाए, लेकिन हमने कहा कि यह फैसला भारत सरकार लेगी और हम वही करेंगे जैसा हमारी सरकार कहेगी। यह एक क्रिकेट दौरा था और वहां कोई राजनीतिक मामलो बात नहीं की गई।
यह एक शानदार अनुभव था: Roger Binny
वहीं, रोजर बिन्नी ने कहा यह एक शानदार अनुभव था। जैसे हमने 1984 में टेस्ट मैच खेला था, हमें ठीक उसी प्रकार की मेहमाननवाजी हमें इस बार भी पाकिस्तान मिली। हमें वहां राजा की तरह सलामी दी गई, इसलिए यह हमारे लिए एक शानदार दौरा रहा। हमें सभी पाकिस्तानी अधिकारियों और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लोगों से मिलने का मौका मिला। हमारे पाकिस्तान जाने से वे सभी बहुत खुश थे, और हमें भी बहुत खुशी हुई।