पाकिस्तान सीरीज के लिए हुआ न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, इस नए खिलाड़ी को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी
Nolan
पाकिस्तान सीरीज के लिए हुआ न्यूजीलैंड टीम का ऐलान इस नए खिलाड़ी को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी
New Zealand Team (Photo Source: Getty Images)
चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड की टीमअपने घर पर पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का कप्तान नियुक्त किया गया है। न्यूजीलैंड की टीम को आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज में घर पर पाकिस्तान से भिड़ना है।
34 वर्षीय ब्रेसवेल ने पहली बार कप्तानी भी न्यूजीलैंड टीम की पाकिस्तान के खिलाफ मैच में की थी। पिछले साल वे पाकिस्तान की सरजमीं पर टीम को लीड करते नजर आए थे। एक बार फिर से वे टीम के कप्तान होंगे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम के केवल सात खिलाड़ी ही इस सीरीज का हिस्सा होंगे। इसके पीछे का कारण यह है कि कुछ खिलाड़ी आईपीएल 2025 में खेलते नजर आएंगे और कुछ खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं।
न्यूजीलैंड के व्हाइट बॉल टीम के रेग्युलर कैप्टन मिचेल सेंटनर के साथ-साथ डेवॉन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र और बेवॉन जैकब्स आईपीएल की वजह से इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वहीं, टिम साइफर्ट, फिन एलन और जेम्स नीशम की वापसी हुई है, जो टी20 लीग में व्यस्त होने के कारण पिछली सीरीज में नहीं खेल पाए थे। दिग्गज स्पिनर ईश सोढ़ी की भी वापसी टीम में हो गई है, जबकि पेसर बेन सियर्स भी चोट से उबरकर वापस आ गए हैं।
तेज गेंदबाज काइल जैमीसन और विलियम ओ’राउरके को टीम में शामिल जरूर किया गया है, लेकिन वे सीरीज के केवल पहले 3 मैचों में ही खेलेंगे। ये दोनों गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा थे। केन विलियमसन टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। ऐसे में वे टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं और उनको आईपीएल में भी किसी ने नहीं खरीदा था।
पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस (चौथे और पांचवें मैच के लिए), मिच हे, मैट हेनरी (चौथे और पांचवें मैच के लिए), काइल जैमीसन (पहले 3 मैच के लिए), डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, विल ओ’राउरके (पहले 3 मैचों के लिए), टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम साइफर्ट और ईश सोढ़ी