Rajiv Gandhi stadium, Dehradun. (Photo Source: Twitter)
वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में अब बेहद कम समय बाकी रह गया है और सभी टीमें इस टूर्नामेंट के लिए भारत पहुंच रही हैं। सोमवार (25 सितंबर) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत आने के लिए वीज़ा मिलने में हो रही देरी के कारण नाराजगी व्यक्त की थी, क्योंकि उन्हें 27 सितंबर को हैदराबाद पहुंचना है। 29 सितंबर को न्यूज़ीलैंड (PAK vs NZ) के साथ पाकिस्तान का पहला अभ्यास मैच खेला जाएगा। अब इसी मैच को लेकर बीसीसीआई ने एक और सूचना दी है।
पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड मैच में नहीं आएंगे दर्शक
बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड का अभ्यास मैच सुरक्षा कारणों की वजह से बंद दरवाजों में होगा। इसका मतलब यह है कि फैंस उस मैच को देखने के लिए मैदान पर नहीं जा सकेंगे, और उनके द्वारा खरीदे गए टिकट के पूरे पैसे वापस किए जाएंगे। सोमवार की शाम को बीसीसीआई ने एक मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए सूचना दी।
मीडिया एडवाइजरी में लिखा था कि, “29 सितंबर को न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच हैदराबाद में होने वाला आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का अभ्यास मैच अब स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों की सलाह के अनुसार बंद दरवाजों के पीछे होगा। उस दिन हैदराबाद में मैच के साथ-साथ त्योहार भी हैं, और शहर में बड़ी भीड़ इकट्ठा होने की संभावना है। इस मैच के लिए टिकट खरीदने वाले दर्शकों को पूरा पैसा वापस मिल जाएगा।”
वर्ल्ड कप शेड्यूल में पहले भी हो चुके हैं बदलाव
आपको बता दें कि पाकिस्तान के वर्ल्ड कप शेड्यूल में पहले भी काफी बदलाव किए जा चुके हैं। भारत-पाकिस्तान मैच को पुराने कार्यक्रम के अनुसार 15 अक्टूबर को होना था, लेकिन उसे बदलकर 14 अक्टूबर कर दिया गया है। उसका असर हैदराबाद में होने वाले पाकिस्तान और श्रीलंका के मैच पर भी पड़ा और उसके शेड्यूल में भी बदलाव किए गए।
वह मैच पहले 12 अक्टूबर को होना था, लेकिन अब 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके अलावा इंग्लैंड और पाकिस्तान का मैच कोलकाता में 12 नवंबर को खेला जाना था, लेकिन उस दिन काली पूजा की वजह से इस मैच का दिन 11 नवंबर को तय किया गया है। हालांकि, पाकिस्तान के तीन मैचों के अलावा भी 6 अन्य मैचों के कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है।
यह भी पढ़ें: अश्विन को लेकर David Warner की थी खास प्लानिंग, Sean Abbott ने किया खुलासा