Skip to main content

ताजा खबर

पाकिस्तान – न्यूजीलैंड का अभ्यास मैच नहीं देख पाएंगे दर्शक, फैंस के पूरे पैसे वापस करेगा BCCI

Rajiv Gandhi stadium, Dehradun. (Photo Source: Twitter)

वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में अब बेहद कम समय बाकी रह गया है और सभी टीमें इस टूर्नामेंट के लिए भारत पहुंच रही हैं। सोमवार (25 सितंबर) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत आने के लिए वीज़ा मिलने में हो रही देरी के कारण नाराजगी व्यक्त की थी, क्योंकि उन्हें 27 सितंबर को हैदराबाद पहुंचना है। 29 सितंबर को न्यूज़ीलैंड (PAK vs NZ) के साथ पाकिस्तान का पहला अभ्यास मैच खेला जाएगा। अब इसी मैच को लेकर बीसीसीआई ने एक और सूचना दी है।

पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड मैच में नहीं आएंगे दर्शक

बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड का अभ्यास मैच सुरक्षा कारणों की वजह से बंद दरवाजों में होगा। इसका मतलब यह है कि फैंस उस मैच को देखने के लिए मैदान पर नहीं जा सकेंगे, और उनके द्वारा खरीदे गए टिकट के पूरे पैसे वापस किए जाएंगे। सोमवार की शाम को बीसीसीआई ने एक मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए सूचना दी।

मीडिया एडवाइजरी में लिखा था कि, “29 सितंबर को न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच हैदराबाद में होने वाला आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का अभ्यास मैच अब स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों की सलाह के अनुसार बंद दरवाजों के पीछे होगा। उस दिन हैदराबाद में मैच के साथ-साथ त्योहार भी हैं, और शहर में बड़ी भीड़ इकट्ठा होने की संभावना है। इस मैच के लिए टिकट खरीदने वाले दर्शकों को पूरा पैसा वापस मिल जाएगा।”

वर्ल्ड कप शेड्यूल में पहले भी हो चुके हैं बदलाव

आपको बता दें कि पाकिस्तान के वर्ल्ड कप शेड्यूल में पहले भी काफी बदलाव किए जा चुके हैं। भारत-पाकिस्तान मैच को पुराने कार्यक्रम के अनुसार 15 अक्टूबर को होना था, लेकिन उसे बदलकर 14 अक्टूबर कर दिया गया है। उसका असर हैदराबाद में होने वाले पाकिस्तान और श्रीलंका के मैच पर भी पड़ा और उसके शेड्यूल में भी बदलाव किए गए।

वह मैच पहले 12 अक्टूबर को होना था, लेकिन अब 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके अलावा इंग्लैंड और पाकिस्तान का मैच कोलकाता में 12 नवंबर को खेला जाना था, लेकिन उस दिन काली पूजा की वजह से इस मैच का दिन 11 नवंबर को तय किया गया है। हालांकि, पाकिस्तान के तीन मैचों के अलावा भी 6 अन्य मैचों के कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है।

यह भी पढ़ें: अश्विन को लेकर David Warner की थी खास प्लानिंग, Sean Abbott ने किया खुलासा

আরো ताजा खबर

Champions Trophy 2025: PCB ने की पुष्टि, जनवरी 25 तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा लाहौर का प्रसिद्ध गद्दाफी स्टेडियम

Gaddafi Stadium (Source: Twitter)आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान के लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम का रिनोवेशन हो रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने इस बात...

SA vs PAK: शान मसूद ने दूसरे टेस्ट के दौरान तोड़ा 27 साल पुराना हैरतअंगेज रिकॉर्ड

Shan MASOOD (Pic Source-X)इस समय साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के खेल का चौथा दिन शुरू हो...

रोहित शर्मा के कोच ने दी फॉर्म में आने के लिए अहम सलाह- कहा, “घरेलू क्रिकेट खेलना….”

Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक बार भी दोहरे अंक...

भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की प्रसिद्ध पूर्व फुटबॉलर रियो फर्डिनेंड ने की जमकर प्रशंसा

Rio Ferdinand And Sachin Tendulkar (Pic Source-X)पूर्व इंग्लिश फुटबॉलर रियो फर्डिनेंड ने हाल ही में भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने द रणवीर शो...