Afghanistan v Pakistan (Image Credit- Twitter)
(Afghanistan vs Pakistan): अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुकाबला आज हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। जहां लो स्कोरिंग मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान को 142 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 202 रनों का लक्ष्य अफगानी टीम के सामने रखा। जिसके जवाब में टीम सिर्फ 59 रनों पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ मेन इन ग्रीन ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
मुकाबले में पाकिस्तान ने हंबनटोटा के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, उसका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ। शुरुआती झटके लगने के बाद अफगानी गेंदबाजों ने पाकिस्तान की पूरी टीम को सिर्फ 201 रनों पर समेट दिया। वह तो इमाम उल हक रहें, जिन्होंने पाकिस्तानी पारी को एक छोर से संभाले रखा। उन्होंने पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक 61 रनों की पारी खेली।
वहीं इफ्तिखार अहमद और शादाब खान ने क्रमश: 30 व 39 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा नबी और राशिद खान को 2-2 विकेट मिला।
हारिस रऊफ की घातक गेंदबाजी
बेहद आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने ये कभी नहीं सोचा होगा कि पाकिस्तानी गेंदबाज इस तरह कहर बनकर टूट पड़ेंगे। अफगानी टीम मुकाबले में कभी भी टिकती हुई नजर नहीं आई। हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी की कहर बरपाती गेंदों ने अफगानिस्तान की पूरी टीम को सिर्फ 59 रनों पर ढेर कर दिया। इस तरह पाकिस्तान ने 142 रनों से विशाल जीत दर्ज की।
पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6.2 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। वहीं शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 9 रन देकर दो विकेट चटकाए। नसीम शाह और शादाब खान को 1-1 विकेट मिला।
यह भी पढ़ें- पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का दावा, भारत एशिया कप 2023 में कोहली और रोहित पर निर्भर होगा