Pakistan Jersey (Pic Source-X)
इस साल जून महीने में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है। यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा। हालांकि इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पाकिस्तान ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की है।
यह नई जर्सी डार्क ग्रीन और लाइट ग्रीन का मिश्रण है। बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस नई जर्सी के बारे में बताया। इस जर्सी को उन्होंने ‘Matrix’ जर्सी 24 का नाम दिया। यह राउंड नेक जर्सी है और इसमें एक ही बटन है। इस जर्सी के एक तरफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का लोगो बना हुआ है जबकि दूसरी तरफ पीसीबी का लोगो बना हुआ है।
पाकिस्तान क्रिकेट ने इस जर्सी को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया। इस पोस्ट में शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह और सैम अयूब को पाकिस्तान की नई जर्सी पहने हुए देखा गया। यह जर्सी काफी अच्छी लग रही है और तमाम लोगों ने इसकी सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा भी की है।
यह रही पाकिस्तान की नई जर्सी:
Presenting you the Matrix Jersey is a symbol of unity 🇵🇰🌟
Pre-order your Matrix Jersey now: https://t.co/TWU32T9BHd#WearYourPassion | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/mbLUWqj6Pv
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 6, 2024
सबसे खास बात यह है कि पाकिस्तान के तमाम दर्शक इस Matrix Kit को shop.pcb.com.pk से ले सकते हैं। फिलहाल पाकिस्तान टीम आयरलैंड और इंग्लैंड का दौरा करेगी। आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान 3 मैच की टी20 सीरीज खेलेगा जबकि इंग्लैंड के खिलाफ टीम चार मैच की टी20 सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 10 मई से 30 मई तक खेली जाएगी। पाकिस्तान टीम इस दौरे में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। ऐसा इसलिए भी क्योंकि इस दौरे से पाकिस्तान टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अभ्यास भी हो जाएगा।
आयरलैंड और इंग्लैंड के लिए यह रही पाकिस्तान टीम:
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सैम अयूब, इरफान खान, आजम खान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, आगा सलमान, हसन अली, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, अब्बास अफरीदी।