Pakistan Cricket Board (Image Credit- Twitter X)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि पीसीबी ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है।
तो वहीं इस टीम की कमान बाबर आजम द्वारा तीनों फाॅर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद शान मसूद के हाथों में सौंपी गई है। इसके अलावा इस टीम में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद की भी वापसी हुई है।
दूसरी ओर, आपको ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान की तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बारे में जानकारी दें तो इस सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर, 2023 को दोनों टीमों के बीच पर्थ स्टेडियम, पर्थ में शुरू होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम, मेलबर्न में 26 दिसंबर से और तीसरा व आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की 18 सदस्यीय टीम
शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अबदुल्लाह शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम उल हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नौमान अली, सैम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील और शाहीन अफरीदी।
🚨 SQUAD ANNOUNCED 🚨
Our 18-member squad for the three-match Test series against Australia 🇵🇰
Read more ➡️ https://t.co/eHP9NXPkOu#AUSvPAK #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/ioKnv0cBxJ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 20, 2023
ये भी पढ़ें- World Cup ट्राॅफी जीतने के बाद साबरमती रिवर क्रूज की सवारी करने निकली ऑस्ट्रेलियाई टीम, देखें वीडियो