(Image Credit- Instagram)
जब वर्ल्ड कप 2023 शुरू हुआ था, तब ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान टीम बेहद मजबूत है। लेकिन महज 2 मैचों के बाद इस टीम की पूरी पोल खुलती हुई नजर आ गई। दूसरी ओर टीम के खराब प्रदर्शन से खिलाड़ियों को कोई मतलब नहीं है और वो बस हंसी मजाक करने में लगे हुए हैं इन दिनों।
पाकिस्तान टीम में वर्ल्ड कप के बाद बड़े बदलाव हो सकते हैं
दूसरी ओर जिस तरह पाकिस्तान टीम का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन रहा है, उसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जुड़ी अलग-अलग रिपोर्ट्स निकलर सामने आ रही है। इन रिपोर्ट्स की माने तो वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम से टीम की कप्तानी वापस ले ली जाएगी, साथ ही टीम के कोचिंग स्टाफ पर भी गाज गिर सकती है। वहीं बीच वर्ल्ड कप में चीफ सेलेक्टर इंजमाम-उल-हक पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं अपने पद दे।
बाबर आजम के हाल पर हंस रहे हैं पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी?
*पाकिस्तान को मिली थी कल टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत।
*बाबर की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को हराया था।
*मैच के बाद PCB ने शेयर किया शाहीन शाह और फखर जमान का वीडियो।
*इस वीडियो के शुरूआत में ही हंसी मजाक करते हुए दिखे ये दोनों खिलाड़ी।
पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों के नए वीडियो पर डालते हैं नजर
A post shared by Pakistan Cricket (@therealpcb)
कल के मैच का कुछ इस तरह था स्कोर कार्ड
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
कैसा रहा है पाक टीम का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन?
वहीं पाकिस्तान टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में जीत के साथ आगाज किया था, जहां टीम ने अपने पहले मैच में नीदरलैंड को हराया था और उसके बाद सबसे बड़ा वर्ल्ड कप का रन चेज करते हुए लंका को मात दी थी। लेकिन इन 2 मैचों के बाद कहानी पूरी पलट गई, जहां टीम लगातार 4 मैच हारी। सबसे पहले पाक टीम को भारत ने हराया, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया से हार मिली और फिर अफगान टीम ने बाबर की सेना को मात देते हुए बड़ा उलटफेर कर दिया। वहीं चौथी हार टीम को अफ्रीका के हाथों मिली थी।