PAK Team (Image Credit- Instagram)
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम के लिए अब हर मैच करो या मरो का है, अगर ये टीम एक भी मैच हारती है तो फिर पाक टीम का सफर लगभग खत्म है। वहीं अब टीम अपने मुकाबले की तैयारी में जुट गई है, इस बीच कप्तान बाबर आजम ने साथी खिलाड़ियों में जोश भरने का काम किया और शायद उसे पाक खिलाड़ियों ने ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया।
पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज जमकर दे रहे हैं गालियां
वहीं वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम की लगातार 3 हार के बाद से फैन्स काफी निराश हैं, तो वहीं पाक टीम के पूर्व खिलाड़ी भी गुस्से में हैं। मोहम्मद आमिर, वसीम अकरम, शोएब मलिक सहित कई खिलाड़ी अपनी टीम को गालियां दे रहे हैं और कमियां निकाल रहे हैं। इस बीच खबर ये भी है कि वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम को सफेद गेंद की कप्तानी से हटा दिया जाएगा और उनके पास सिर्फ टेस्ट की कप्तानी रह जाएगी। इस बीच ये भी बताया जा रहा है कि कोचिंग स्टाफ की भी छुट्टी करने की तैयारी कर रहा है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड।
बाबर आजम को कुछ नहीं समझते पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी!
*सोशल मीडिया पर सामने आया पाकिस्तान टीम का एक वीडियो।
*वीडियो में कप्तान बाबर वापसी की बात कर रहे थे साथी खिलाड़ियों से।
*लेकिन वहां मौजूद खिलाड़ी नहीं दे रहे थे कप्तान की बात पर ध्यान।
*बाबर आजम ने कहा- हम कई बार शानदार वापसी की चुके हैं।
पाकिस्तान टीम को ज्ञान देते हुए कप्तान बाबर आजम
A post shared by Pakistan Cricket (@therealpcb)
अभ्यास सत्र से सामने आई कुछ तस्वीरें
A post shared by Pakistan Cricket (@therealpcb)
अब किससे होगा पाक टीम का सामना?
अब वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का सामना शानदार लय में चल रही साउथ अफ्रीका टीम से होगा, ये मैच कल यानी की 27 अक्टूबर के दिन चेन्नई के मैदान पर खेला जाना है। एक ओर अफ्रीका टीम अंक तालिका पर 4 जीत के साथ दूसरे नंबर है, तो वहीं पाकिस्तान टीम 2 जीत के साथ 5वें स्थान पर मौजूद है और बाबर की टीम लगातार 3 मैच हारी है।