Wasim Akram (Pic Source-Twitter)
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि आखिर क्यों विदेशी कोच को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कोचिंग दी जा रही है।
वसीम अकरम के मुताबिक विदेशी कोच राष्ट्रीय टीम के विकास में कोई भी मदद नहीं कर रहे हैं क्योंकि ना तो वो अकादमी (NCA) जा रहे हैं और ना ही टीम के साथ पूरे 12 महीने रह रहे हैं। वसीम अकरम के मुताबिक विदेशी कोच सिर्फ दौरे में आते हैं और जब दौरा खत्म हो जाता है तब वो वापस चले जाते हैं और इससे टीम को कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है।
DNA के मुताबिक वसीम अकरम ने कहा कि, ‘हमारे विदेशी कोच हर समय पाकिस्तान में नहीं रहते हैं। वो सिर्फ दौरे में आते है। कोच बिल्कुल भी कोशिश नहीं कर रहे हैं कि वो अकादमी में जाए और युवा खिलाड़ियों से मिले। वो मैनेजमेंट पर बिल्कुल भी फोकस नहीं कर रहे। उन्होंने तो लड्डू खिलाया हुआ है हम सबको।’
हमारे पास इतिहास बदलने का मौका है: शान मसूद
बाबर आजम के पाकिस्तान टीम की कप्तानी के पद से हटने के बाद शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इस समय पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया में है जहां उन्हें तीन मैच की टेस्ट सीरीज मेजबान के खिलाफ खेली है और इसकी शुरुआत 14 दिसंबर से हो रही है। पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा।
शान मसूद ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि, ‘सबसे पहली बात हम इसको मौके की तरह देखते हैं। जब आपने कोई भी चीज इतिहास में पहले ना कि हो तो आपके पास मौका होता है उसको बदलने का। यही हम करने की कोशिश कर रहे हैं पाकिस्तान के लिए सकारात्मक रिजल्ट और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी।’