Pakistan Cricket Team (Photo Cricket: Twitter)
न्यूजीलैंड को चौथे वनडे मुकाबले में हराकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। दरअसल यह टीम पहली बार नंबर 1 वनडे टीम बन गई है। बता दें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जी रही है। वहीं इस सीरीज के चौथे मुकाबले में पाक टीम ने जीत दर्ज कर यह इतिहास रच दिया।
न्यूजीलैंड को हराते ही पाकिस्तान की टीम आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है। बता दें बाबर आजम की अगुवाई में पाक टीम ने चौथे वनडे मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन कर इस मुकाबले को 102 रनों से जीत लिया और नंबर 1 वनडे टीम बन गए।
पाकिस्तान टीम कुछ डेसीमल पॉइंट्स के कारण ऑस्ट्रेलिया और भारत से आगे
दरअसल पाकिस्तान टीम कुछ डेसीमल पॉइंट्स के कारण ऑस्ट्रेलिया और भारत से आगे है। बता दें पाकिस्तान के भी ऑस्ट्रेलिया और भारत के बराबर 113 रेटिंग ही हैं लेकिन बस कुछ पॉइंट्स का अंतर हैं।दरअसल पाकिस्तान 113.483 अंकों के साथ टॉप पर है तो ऑस्ट्रेलिया 113.286 अंकों के साथ दूसरे और भारत 112.638 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर विराजमान है।
वहीं पाकिस्तान को इस रैंक को बनाए रखने के लिए अगले मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने होंगे। दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी एक मैच बचा हुआ है। ऐसे में अगर न्यूजीलैंड इस मैच को जीत जाता है तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम नंबर 1 के पोजीशन से हट सकता है। वहीं न्यूजीलैंड हर हाल में इस मुकाबले को जीतने की कोशिश करेगा। बता दें दोनों टीमों के बीच यह आखिरी मुकाबला 07 मई को खेला जाएगा।
वहीं पाक टीम का टॉप पर पहुंचना पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि काफी समय से उनकी कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे थे और उन्हें कप्तान के पद से हटाए जाने की भी मांग हो रही थी। वहीं पाकिस्तान के टॉप पर पहुंचते ही फैंस भी सोशल मीडिया के जरिए अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।