BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

पाकिस्तान को लगा दोहरा झटका, टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से भी बाहर हो सकती है टीम, सालों तक चुभेगी USA वाली हार

USA vs PAK (Photo Source: Getty Images)

यूएसए बनाम आयरलैंड का मैच बारिश की भेंट चढ़ने के साथ ही पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गया। इसी के साथ मेजबान अमेरिका ने इतिहास रचते हुए सुपर-8 में अपनी जगह पक्की की। टी20 वर्ल्ड कप लीग स्टेज से बाहर होने के सदमे से पाकिस्तान की टीम अभी तक उबर भी नहीं पाई थी कि उन्हें एक और झटका लगा है। उन्हें टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में यूएसए के खिलाफ मिली हार अब अगले दो सालों तक चुभेगी।

दरअसल, इस साल सुपर-8 में ना पहुंचने की वजह से पाकिस्तान को दो साल बाद होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में डारेक्ट एंट्री नहीं मिलेगी। पाकिस्तान को भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने के लिए पहले क्वालीफायर मुकाबले खेलने होंगे। क्वालीफायर्स में जीत दर्ज करने के बाद ही पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का हिस्सा बन पाएगा।

बता दें, ICC के नियमों के अनुसार टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में पहुंचने वाली टीमों को अगले टी20 वर्ल्ड कप के डायरेक्ट खेलने का मौका मिलेगा। इस लिस्ट में भारत, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीमों के साथ यूएसए का नाम भी शामिल हो गया है। आपको बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में अभी तक भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, यूएस, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका ने क्वालीफाई कर लिया है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का सफर

पाकिस्तान की शुरुआत इस टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छी नहीं रही थी और उसे पहले अमेरिका तथा रविवार को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया था, जबकि भारत ने न्यूयॉर्क में खेले गए रोमांचक मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी टीम को छह रन से मात दी थी।

पाकिस्तान की टीम 2009 में चैंपियन बनकर उभरी थी, लेकिन तब से वो अब तक कभी इस टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत सकी है। पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में भी निराशाजनक रहा था और वह सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी और अब टीम टी20 विश्व कप में भी ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ सकी।

Exit mobile version