BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

पाकिस्तान को महत्वपूर्ण मुकाबले में मुश्किल स्थिति पर छोड़कर वापस पवेलियन लौट गए मोहम्मद रिजवान

#image_title

Muhammad Rizwan (Pic Source-Twitter)

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 26वां मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम इस समय काफी खराब स्थिति में है।

टीम के तीन विकेट महज 86 रन पर ही गिर गए हैं। पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज और इस टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद रिजवान भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 27 गेंदों में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेली। उनका विकेट Gerald Coetzee ने झटका। Gerald Coetzee ने इस मैच के अपने पहले ही ओवर में मोहम्मद रिजवान को वापस पवेलियन की राह दिखाई।

Gerald Coetzee ने अपने पहले ओवर ने मोहम्मद रिजवान को छोटा गेंद फेंकी। रिजवान ने इस गेंद पर शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के पास गई जहां उन्होंने इस कैच को काफी अच्छी तरह से पूरा किया। फिलहाल पाकिस्तान को अगर इस मैच को अपने नाम करना है तो उन्हें बड़ा स्कोर बनाना बेहद जरूरी है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

पाकिस्तान ने अभी तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कल 5 मैच खेले हैं जिसमें से 2 में टीम ने जीत दर्ज किया जबकि तीन में उनका हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में 6वें पायदान पर है। दक्षिण अफ्रीका की बात की जाए तो उन्होंने पांच मुकाबलों में चार में जीत दर्ज किया जबकि एक में उनका हार का सामना करना पड़ा है।

दक्षिण अफ्रीका इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। फिलहाल पाकिस्तान को इस मैच को जीतने पर अपनी निगाहें रखनी होगी। अगर वो यह मुकाबला हार जाते हैं तो उनका सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा। बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों को भी इस मैच में अपनी छाप छोड़ने बेहद जरूरी है।

Exit mobile version