Pakistan Team (Pic Source:X)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सुपर 8 में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई थी। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम को ग्रुप स्टेज में USA और भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
बाबर आजम की कप्तानी में टीम ने सिर्फ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ही नहीं बल्कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के कोचिंग स्टाफ के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। यही नहीं मोहसिन नक़वी ने यह भी फैसला लिया है कि सभी खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट भी जरूर होगा।
ग्रासरूट क्रिकेट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मीटिंग में 8 बड़े फैसले लिए हैं। पहले फैसला यह लिया गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के मुख्य कोच गैरी कस्टर्न और टेस्ट हेड कोच जेसन गिलेस्पी चयन कमेटी का हिस्सा होंगे। इसके अलावा हर 3 महीनों में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट होगा और इसमें सभी को हिस्सा लेना जरूरी है। यही नहीं सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में भी भाग लेना बेहद जरूरी है।
चौथा फैसला लिया गया है कि खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध की सैलरी में कोई भी कटौती नहीं होगी। पांचवा है कि फ्रेंचाइजी ली क्रिकेट में खिलाड़ियों को एनओसी टेक्निकल नियम का इस्तेमाल देने के बाद ही मिलेगी। अगला यह है कि कोई भी खिलाड़ी अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नियम का उल्लंघन करता है तो उसे पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस्लामाबाद और पेशावर में हाई परफार्मेंस केंद्र खोले जाएंगे और पाकिस्तान में पिक्चर की क्वालिटी को बेहतर करने के लिए तुरंत एक्शन भी लिए जाएंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बैठक में लिए कई महत्वपूर्ण फैसले
बता दें, अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में अगर खेलना है तो उन्हें अपनी फिटनेस को और अपने खेल को और भी बेहतर करना बेहद जरूरी है। कप्तान बाबर आजम के अलावा और भी ऐसे कई खिलाड़ी है जिनको अब और भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
यही नहीं इसका फायदा पाकिस्तान टीम को आगामी चैंपियन ट्रॉफी 2025 में जरूर मिलेगा। अगर पाकिस्तान टीम अपने खेल को और बेहतर करते हैं तो इससे उन्हीं को काफी मदद मिलेगी।