Skip to main content

ताजा खबर

पाकिस्तान के खेल मंत्री ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर BCCI को दी धमकी

Ehsaan Mazari (Pic Source-Twitter)

पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को कड़ी चेतावनी दी है। पाकिस्तानी मंत्री ने कहा है कि उनकी टीम को एशिया कप 2023 के हाइब्रिड मॉडल के बाद इस वैश्विक प्रतियोगिता के लिए न्यूट्रल वेन्यू की मांग करने का अधिकार है।

बता दें, पिछले साल से ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह यही बोल रहे हैं कि अगर एशिया कप 2023 पाकिस्तान में होता है तो वो वहां का दौरा नहीं करेंगे जिसके बाद पाकिस्तान ने एशियाई क्रिकेट परिषद को हाइब्रिड मॉडल पेश किया था। इस हाइब्रिड मॉडल के मुताबिक बाकी सभी मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे जबकि भारत के मुकाबले कोई न्यूट्रल वेन्यू में।

कई बोर्ड ने इस हाइब्रिड मॉडल को मना कर दिया था हालांकि काफी समय तक चली इस बहस के बाद अब यह बात पक्की हो गई है कि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। पाकिस्तान के वेन्यू पर चार मुकाबले होंगे जबकि बाकी श्रीलंका में। हालांकि अब पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने भारत के लिए न्यूट्रल वेन्यू के आईडिया पर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि अब उन्हें भी इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम के लिए न्यूट्रल वेन्यू चाहिए।

हम अपनी परेशानियों को प्रधानमंत्री से जरूर साझा करेंगे: एहसान मजारी

एहसान मजारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि, ‘यह मेरा मानना है कि जब से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मेरी मिनिस्ट्री में आया है तब से भारत एशिया कप के मुकाबलों को खेलने के लिए न्यूट्रल वेन्यू की मांग कर रहा है, हम भी भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए यही मांग करते हैं। पाकिस्तान एशिया कप 2023 का होस्ट है और उनके पास पूरा अधिकार है कि पाकिस्तान में होने वाले मुकाबलों को उनकी तरीके से खेला जाए। मैं हाइब्रिड मॉडल नहीं चाहता बस जो क्रिकेट के प्रशंसक चाहते हैं वही चाहता हूं।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘समिति की अध्यक्षता विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी करेंगे और मैं उन 11 मंत्रियों में शामिल हूं जो इसका हिस्सा हैं। हम इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और अपनी सिफारिशें प्रधानमंत्री को देंगे जो पीसीबी के मुख्य संरक्षक भी हैं। प्रधानमंत्री ही इस पर आखिरी फैसला लेंगे।’

আরো ताजा खबर

85 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐसा कारनामा, इस खास लिस्ट में टीम इंडिया ने बनाई अपनी जगह

Team India (Image Credit- Twitter X)भारत बनाम बांग्लादेश के बीच हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में कई सारे रिकॉर्ड्स बने...

भारत के खिलाफ टीम के ऐलान से पहले ही टिम साउदी ने छोड़ी न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी; टॉम लैथम होंगे नए कप्तान

Tim Southee (Image Credit- Twitter X)Tim Southee steps down as NZ Test captain: WTC के अगले चक्र में भारत को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। लेकिन इस...

‘मेरे पास भी वह है’ जब रोहित शर्मा ने स्वीकार किया था कि उनकी कप्तानी का तरीका धोनी की तरह है

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कई बार स्वीकार किया है कि उन्होंने कप्तानी पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी से सीखी है, और उनकी कप्तानी...

तुषार देशपांडे की लंदन में एंकल की हुई सफल सर्जरी, पढ़ें बड़ी खबर 

Tushar Deshpande (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) की लंदन में एंकल की सफल सर्जरी हो गई है। बता दें कि क्रिकेटर...