KL Rahul (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया एशिया कप 2023 में अब सुपर-4 के मुकाबले खेलेगी, वहीं इन मुकाबलों के लिए अब टीम के साथ बल्लेबाज केएल राहुल भी जुड़ गए हैं। जिसकी अपडेट खुद इस बल्लेबाज ने सोशल मीडिया की जरिए दी थी, वहीं टीम इंडिया ने अपना अभ्यास फिर से शुरू कर दिया है और इस अभ्यास सत्र के बीच राहुल की कुछ तस्वीरें सामने आई है।
कब और किससे होगा टीम इंडिया का मैच?
एशिया कप 2023 में टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में अपने 2 मैच खेले थे, पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ था और वो बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरे मैच में रोहित की सेना ने नेपाल को मात देते हुए सुपर-4 में जगह बना ली थी, वहीं अब सुपर-4 में टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी और इसका आयोजन 10 तारीख को होगा।
केएल राहुल 22 गज पर लौटने के लिए बेताब हो रहे हैं
*छोटे से ब्रेक के बाद टीम इंडिया लौट आई है अपने अभ्यास सत्र पर।
*वहीं अभ्यास सत्र की कुछ तस्वीरें टीम के सोशल मीडिया पर हुई हैं पोस्ट।
*जहां इन तस्वीरों में टीम के साथ नजर आए बल्लेबाज केएल राहुल भी।
*केएल राहुल बल्लेबाजी के साथ-साथ फिटनेस पर कर रहे हैं काम।
टीम इंडिया के साथ अभ्यास के दौरान केएल राहुल की तस्वीरें
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
एक खास रील भी शेयर हुई थी इस बल्लेबाज की
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
वर्ल्ड कप के लिए भी भरोसा जताया गया है केएल पर
वहीं वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है, जहां टीम में फिर से केएल राहुल को जगह मिली है। जिसके बाद ये साबित हो गया है कि बोर्ड इस खिलाड़ी पर भरोसा दिखा रहा है, साथ ही राहुल विकेटकीपर का रोल भी निभा सकते हैं और ऐसे में उनके ऊपर डबल जिम्मेदारी आ जाएगी। दूसरी ओर राहुल ने एशिया कप 2023 में पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ मुकाबला नहीं खेला था और वो NCA में फिटनेस टेस्ट देने में लगे हुए थे।