BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने सही समय पर सही फैसला नहीं लिया: निक पोथास

पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने सही समय पर सही फैसला नहीं लिया: निक पोथास

#image_title

Bnagladesh and Nick Pothas (Pic Source-Twitter)

एशिया कप 2023 के सुपर 4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ सात विकेट से करारी शिकस्त मिली। इस मैच में बांग्लादेश टीम के बल्लेबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया जिसकी वजह से वो इस मैच को अपने नाम नहीं कर पाए।

पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से तहस-नहस हो गया था। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया हालांकि कप्तान शाकिब अल हसन और अनुभवी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम के अर्धशतक की बदौलत टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाए। पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को काफी आसानी से अपने नाम कर लिया।

बांग्लादेश को अब 9 सितंबर को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला खेलना है और टीम को उससे पहले अपनी बल्लेबाजी को और बेहतर करना होगा। हालांकि अपनी टीम की बल्लेबाजी को लेकर निक पोथास ने बड़ा बयान दिया। उनके मुताबिक पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने सही समय पर सही फैसला नहीं लिए और इसी वजह से टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।

निक पोथास ने लाहौर में रिपोर्टर को बताया कि, ‘जिस तरीके से हमने पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी की उससे हम सब काफी निराश थे। हमने सही समय पर सही फैसला नहीं लिए और इसी वजह से इन परिस्थितियों में हमारी बल्लेबाजी काफी खराब रही। हमें आगे बढ़ने से पहले यह सोचना चाहिए कि अब लगातार हमें अच्छा प्रदर्शन करना है। इस समय हमारी टीम को लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है।’

बांग्लादेश की आक्रामक बल्लेबाजी रवैए को लेकर निक पोथास ने अपना पक्ष रखा

निक पोथास के आगे कहा कि, ‘जब आप टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हैं तो आपको बड़ा स्कोर बनाने को देखना होता है। पाकिस्तान की गेंदबाजी टॉप क्वालिटी की है। मुझे लगता है कि हमने थोड़ी जल्दबाजी की आक्रामक क्रिकेट खेलने में।

हमें सबसे पहले रन बनाने का सोचना चाहिए था। हमारी बल्लेबाजी में गहराई थी लेकिन शुरुआत में विकेट गिरने की वजह से टीम डगमगा गई। आने वाले मुकाबले में हम यह गलती बिल्कुल भी नहीं करेंगे।’

Exit mobile version