Ishan Kishan And Aditi Hundia (Image Credit- Instagram)
पाकिस्तान के खिलाफ जहां एक ओर बल्लेबाजी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फेल हो रहा था, तो वहीं दूसरी ओर ईशान किशन और हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी भारतीय टीम के लिए वरदान साबित हुई। जहां इन दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से निकली राहत देने पारी ने टीम इंडिया की लाज बचा ली, इस बीच अब ईशान किशन की गर्लफ्रेंड खबरों में आ गई है।
महा मुकाबला नहीं हो पाया पूरा
दूसरी ओर इंडिया-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में हुआ मैच पूरा नहीं हो पाया, वहीं मैच पूरा ना होने का कारण बारिश बनी और इसके आसार पहले से थे। ऐसे में सिर्फ टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी हो पाई और पाकिस्तान बल्लेबाजी करने नहीं उतर पाई, जिसके बाद मैच को रद्द करना पड़ा गया और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल गया।
Aditi Hundia फिर से दिल दे बैठी ईशान किशन को
*पाकिस्तान के खिलाफ ईशान किशन और हार्दिक ने खेली थी सुपर पारी।
*पांड्या ने इस मैच में बनाए थे 87 रन और ईशान के बल्ले से निकले थे 82 रन।
*ईशान की कमाल पारी देख उनकी गर्लफ्रेंड Aditi Hundia ने लगाई इंस्टा स्टोरी।
* Aditi की इस स्टोरी पर थी ईशान की मैच वाली तस्वीर और लिखा था खास संदेश।
ईशान किशन के लिए Aditi Hundia की इंस्टा स्टोरी
बल्लेबाज बना रहा है एक के बाद एक रिकॉर्ड
दूसरी ओर ईशान किशन वनडे क्रिकेट में छा रहे हैं, जहां इस बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में लगातार अपना चौथा अर्धशतक जड़ा है। इससे पहले ईशान ने वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज में एक के बाद एक अर्धशतक लगाए थे, वैसा ही प्रदर्शन उनका एशिया कप 2023 में जारी है। दूसरी ओर इस बल्लेबाज की कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने तारीफ की है, अगर ईशान का ऐसा ही प्रदर्शन आगे भी जारी रहा तो उनको वर्ल्ड कप 2023 की टीम में पक्का जगह मिलने वाली है और ऐसे में फिर से संजू का टीम से पत्ता कटता हुआ नजर आ रहा है।
मैच के बाद ईशान का सोशल मीडिया पोस्ट
A post shared by Ishan Kishan (@ishankishan23)