BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर नाहिदा खान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

#image_title

Nahida Khan. (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज नाहिदा खान ने अपने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर पूर्ण विराम लगाने का फैसला किया है। दरअसल, नाहिदा खान ने 15 जून को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हें 14 साल के शानदार करियर पर बधाई दी।

आपको बता दें, नाहिदा ने 7 फरवरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश में ODI क्रिकेट में डेब्यू किया था, और इसी के साथ वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाली बलूचिस्तान की एकमात्र महिला क्रिकेटर बनी थी। नाहिदा खान ने कुल 120 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने 2,014 रन बनाए और एक विकेट लिया।

“आप सभी का शुक्रिया”- नाहिदा खान

इसके अलावा, उन्होंने साल 2018 में दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की 94 रनों की जीत के दौरान चार कैच लेते हुए एक ODI पारी में सर्वाधिक कैच लेने का रिकॉर्ड बनाया था। नाहिदा ने तीन 50 ओवर के वर्ल्ड कप (2013, 2017 और 2022) और चार टी-20 वर्ल्ड कप (2012, 2014, 2016 और 2018) में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है।

नाहिदा खान ने PCB की प्रेस रिलीज में कहा: “मुझे मेरे पूरे करियर के दौरान मिले भरपूर सपोर्ट के लिए मैं आप सभी की बहुत आभारी हूं। मैं अपने परिवार, टीम के साथियों, कोचों और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उनके मार्गदर्शन और मेरी क्षमताओं में विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं उन प्रशंसकों का भी शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने पाकिस्तान और दुनिया भर में मेरी यात्रा में मेरे सपोर्ट किया।”

.@nahidakhan_real, who represented Pakistan in three ODI World Cups and four T20 World Cups, has announced her retirement from international cricket.

Congratulations on a 14-year career for Pakistan 👏

Read more ➡️ https://t.co/RAuXMbNAWt pic.twitter.com/Il4kXOU43e

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 15, 2023

आपको बता दें, नाहिदा ने हाल ही में कराची में आयोजित पाकिस्तान कप महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में ब्लास्टर्स के सहायक कोच के रूप में काम करके कोचिंग के क्षेत्र में कदम रखा है। उन्होंने ऐमज़ॉन टीम के सहायक कोच के रूप में भी काम किया था, जिसने मार्च में सुपर वुमन के खिलाफ महिला लीग एक्सहिबिशन मैच 2-1 से जीता था।

Exit mobile version