
Pakistan Team (Pic Source-X)
मुल्तान की मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने 127 रन से जीत दर्ज की और दो मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की ओर से सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र की पाकिस्तान की पांचवीं जीत है।
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज को जीत कर यह शानदार उपलब्धि अपने नाम की थी जबकि ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को 3-1 से हराया था। ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है।
पाकिस्तान की बात की जाए तो टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र की अंक तालिका में आठवें पायदान पर है। वेस्टइंडीज की बात की जाए तो टीम ने अभी तक इस चक्र में सिर्फ दो ही जीत दर्ज की है और वो अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है।
पाकिस्तान ने पहले टेस्ट को किया अपने नाम
मुकाबले की बात की जाए तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 230 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में 137 रन पर ऑलआउट हो गई। मेजबान की ओर से पहली पारी में साजिद खान ने चार विकेट झटके जबकि नोमान अली ने 5 विकेट अपने नाम किए।
मेजबान दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और 157 रन पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की ओर से Jomel Warrican ने 7 विकेट झटके। वेस्टइंडीज टीम भी दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और 123 रन पर ढेर हो गई।
पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में साजिद खान ने पांच विकेट झटके जबकि अबरार अहमद ने चार विकेट हासिल किए। एक विकेट नोमान अली ने लिया। इसी के साथ दो मैच की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान ने 1-0 की बढ़त बना ली है। अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट 25 जनवरी से मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।