Mohsin Naqvi (Photo Source: X/Twitter)
इस समय लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम, कराची के नेशनल स्टेडियम और रावलपिंडी के रावलपिंडी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रिनोवेशन का काम चल रहा है। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में ही खेला जाना है। पिछले काफी समय से ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही थी कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज या तो श्रीलंका में या फिर UAE में खेली जाएगी लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है।
मोहसिन नक़वी ने यह बात साफ कर दी है कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज मुल्तान और रावलपिंडी में होस्ट की जाएगी।
क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि, ‘इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज मुल्तान और रावलपिंडी में होगी। हम इंग्लैंड बोर्ड से लगातार बात कर रहे हैं और वो भी इससे सहमत है।’
बीसीसीआई सचिव से हम लगातार बातचीत कर रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में ही खेली जाएगी: मोहसिन नकवी
मोहसिन नकवी ने यह भी कह दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में ही आयोजित की जाएगी और वो इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह से लगातार बातचीत कर रहे हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने आगे कहा कि, ‘चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में ही खेली जाएगी और हम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह के टच में है। हम उनसे बातचीत कर रहे हैं। साथ ही हम बाकी बोर्ड से भी उनकी राय जानना चाह रहे हैं।’
पाकिस्तान टीम की बात की जाए तो उन्हें हाल ही में बांग्लादेश ने दो मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था। पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन इस टेस्ट सीरीज में काफी खराब रहा था और तमाम पूर्व खिलाड़ियों ने उनकी जमकर आलोचना की थी। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी। इंग्लैंड की बात की जाए तो वो इस समय श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है।