
Ravi Ashwin (Pic Source-X)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 स्टेज में 23 जून को अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराकर इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर किया। इस मैच के बाद जाहिर तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम और उनके प्लेयर्स को सदमा लगा होगा। लेकिन कुछ सोशल मीडिया पोस्ट के पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा पाकिस्तान के लोगों को सदमा पहुंचा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद कुछ पाकिस्तानी पत्रकार ने अफगानी टीम पर कुछ निराधार आरोप लगाए हैं। पाकिस्तान के एक पत्रकार ने एक सनसनीखेज दावा किया है और कहा है कि इंडिया को छोड़कर अफगानिस्तान की टीम दुनिया की किसी टीम को हरा सकती है, क्योंकि उन्होंने दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई से अच्छे कॉन्ट्रैक्ट मिलते हैं।
आर अश्विन ने एक ट्वीट के जरिए बंद कर दी पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती
हालांकि, यह टिप्पणी टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन को पसंद नहीं आई और उन्होंने X (ट्विटर) के मालिक एलन मस्क से अनुरोध किया कि वे अपनी एक्स टाइमलाइन पर इस तरह के पोस्ट की अनुमति न दें। पाकिस्तानी पत्रकार ने लिखा, “अफगानिस्तान दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकता है, सिवाय भारत के और इसके पीछे कई कारण हैं। आईपीएल अनुबंध बहुत कीमती हैं।”
इस ट्वीट का जवाब देते हुए अश्विन ने लिखा, “मैं आपको यह नहीं बता सकता कि आपको क्या करना चाहिए एलन मस्क, लेकिन मुझे यह तय करने का अधिकार होना चाहिए कि मेरे घर में कौन प्रवेश करेगा। मेरी टाइमलाइन मेरा निर्णय।”
I can’t tell u what to do @elonmusk but I should certainly have the right to decide who enters my house.
My timeline my decision🙏 https://t.co/WsR95ToHSk
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) June 23, 2024
इस मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की टीम 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनको झटके पर झटके लगे और टीम संभल नहीं पाई। ग्लेन मैक्सवेल ने जरूर अर्धशतक जड़ा, लेकिन वह काम नहीं आया, क्योंकि टीम 127 रन बनाकर ढेर हो गई। गुलबदीन नईब ने चार विकेट निकाले और उनको इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।