BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जिद के आगे झुका PCB, BBL 2023-24 के लिए जारी किए NOC

पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जिद के आगे झुका PCB, BBL 2023-24 के लिए जारी किए NOC

#image_title

Pakistan Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 4 दिसंबर को बिग बैश लीग (BBL) के आगामी संस्करण के लिए तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf), जमान खान (Zaman Khan) और लेग-स्पिनर उसामा मीर (Usama Mir) को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) दे दिया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक आधिकारिक बयान जारी कर हारिस रऊफ (Haris Rauf), जमान खान (Zaman Khan) और उसामा मीर (Usama Mir) को NOC जारी करने की घोषणा की है। हालांकि, हारिस रऊफ (Haris Rauf) और उसामा मीर (Usama Mir) को आगामी बिग बैश लीग 2023-24 (BBL 2023-24) में केवल पांच मैच खेलने की अनुमति दी गई है, जबकि जमान खान (Zaman Khan) केवल चार मैचों में ही खेल पाएंगे।

PCB ने BBL 2023-24 के लिए हारिस रऊफ, जमान खान और उसामा मीर को जारी की NOC

ये सभी पाकिस्तान खिलाड़ी आगामी बिग बैश लीग 2023-24 (BBL 2023-24) में 7 से 28 दिसंबर तक ही उपलब्ध होंगे। आपको बता दें, हारिस रऊफ और उसामा मीर ऑस्ट्रेलिया में आगामी बिग बैश लीग 2023-24 (BBL 2023-24) में मेलबर्न स्टार्स का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि जमान खान सिडनी थंडर के लिए एक्शन में नजर आने वाले हैं।

यहां पढ़िए: क्या सूर्यकुमार यादव को थर्ड क्लास कप्तान बता रहे हैं आकाश चोपड़ा?

PCB ने प्रेस रिलीज में कहा: “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बिग बैश लीग 2023-24 के लिए तेज गेंदबाज हारिस रऊफ, जमान खान और लेग स्पिनर उसामा मीर को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी किया है। बोर्ड ने खिलाड़ियों के वर्कलोड और राष्ट्रीय पुरुष टीम के भविष्य के कार्यक्रम को देखते हुए NOC जारी की है। पीसीबी ने हारिस और उसामा को कुल 6 मैचों के लिए NOC दी है जबकि जमान को 4 मैचों के लिए NOC दी गई है। ये सभी मैच 7 से 28 दिसंबर के बीच होने वाले हैं।”

पाकिस्तान इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है

आपको बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उन्हें मेजबान टीम के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 14 दिसंबर से हो रही है। पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने आगामी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की जगह BBL में खेलने का फैसला करने के लिए हारिस रऊफ की जमकर आलोचना की थी।

Exit mobile version