Shaheen Shah Afridi (Image Credit- Twitter X)
पाकिस्तान क्रिकेट इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौर पर है। गौरतलब है कि इस सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर से पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच से पहले पाकिस्तान टीम को 6 दिसंबर से प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ चार दिन का प्रैक्टिस मैच खेलना है।
दूसरी ओर, इस मैच में शामिल होने के लिए जब पाकिस्तान टीम एयरपोर्ट पर पहुंची तो उसकी एक फोटो वायरल हुई है, जिसमें पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी अपने लगेज को ट्रक में खुद ही लोड करते हुए नजर आए थे।
तो वहीं इस घटना की फोटो और वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लेकिन अब इस मसले पर शाहीद अफरीदी के दामाद और पाक टीम के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने लीपा-पोती शुरू कर दी है। शाहीन ने इस मसले पर बड़ा बयान दिया है।
शाहीन अफरीदी ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि इस घटना की वीडियो वाययरल होने के बाद शाहीन अफरीदी ने उक्त मसले पर सफाई देते हुए द न्यूज (The News) पर कहा- वहां पर हमारे पास अगली फ्लाइट पकड़ने के लिए सिर्फ 30 मिनट थे, इसलिए हम सभी ने मदद की। वहां पर सिर्फ दो लोग थे। हम इसे जल्दी खत्म करना चाहते थे और टाइम की बचत करना चाहते थे। हम टीम को एक परिवार कहते हैं और इस नाते हमने परिवार की मदद की।
दूसरी ओर, यह टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर की आखिरी सीरीज है। इस सीरीज के बाद वाॅर्नर टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले हैं। तो इस बात को लेकर शाहीन ने आगे कहा- हम उन्हें शुभकामनाएं देंगे, लेकिन हम हमारे खिलाफ डेविड वाॅर्नर की आखिरी टेस्ट सीरीज में अच्छे अंत की उम्मीद नहीं कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Mitchell Johnson ने चीफ सेलेक्टर के रूप में जॉर्ज बैली की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल