BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

पांच सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

Joe Root Sachin Tendulkar (Photo Source:: X/Twitter)

टेस्ट फॉर्मेट को क्रिकेट का सबसे चुनौतीपूर्ण प्रारूप कहा जाता है। दुनियाभर के ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस प्रारूप में हमेशा ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हालांकि यह प्रारूप में भाग लेना हर खिलाड़ी के बस की बात भी नहीं है।

आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच बेहतरीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में हमेशा ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है और टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

5- जो रूट

Joe Root (Photo Source: X)

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने इस समय पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बता दें कि, जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में 262 रन बनाए और अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया।

जो रूट ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेटिंग करियर में 12664 रन बनाए हैं। यही नहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी जो रूट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेटिंग करियर में जो रूट पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

4- राहुल द्रविड़

Rahul Dravid (Photo Source: Getty Images)

भारत के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 286 पारी में 52 के ऊपर के औसत से 13288 रन बनाए हैं। राहुल द्रविड़ ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेटिंग करियर में 36 शतक और 63 अर्धशतक बनाए हैं।

यही नहीं उनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 270 रनों का है। इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने का भी रिकॉर्ड बनाया हुआ है।

3- जैक कैलिस

Jacques Kallis. (Photo by GREG WOOD/AFP via Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस ने टेस्ट फॉर्मेट में राहुल द्रविड़ से एक रन ज्यादा बनाया है। जैक कैलिस ने 280 पारी में 55.37 के औसत से 13289 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट प्रारूप में कुल 45 शतक जड़े हैं जबकि उनके नाम 58 अर्धशतक भी है।

2- रिकी पोंटिंग

Ricky Ponting of Australia acknowledges the crowd. (Photo by Robert Cianflone/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हमेशा ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वो इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे पायदान पर है।

रिकी पोंटिंग ने 287 पारी में 51 के ऊपर के औसत से 13378 रन बनाए हैं जिसमें 41 शतक और 62 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर 257 रन का है।

1- सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar. (Photo by Popperfoto via Getty Images/Getty Images)

भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 200 टेस्ट में 53 के ऊपर के औसत से 15921 रन बनाए हैं। यही नहीं सचिन तेंदुलकर एकमात्र खिलाड़ी है जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 50 से ज्यादा शतक बनाए हैं।

सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट प्रारूप में 51 शतक और 68 अर्धशतक जड़े हैं। सचिन तेंदुलकर की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है और कई लोगों ने अपना आदर्श मानते हैं।

Exit mobile version