David Miller (Pic Source-Twitter)
आज के समय में तमाम लोग फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट के बहुत बड़े फैन है। दुनियाभर में फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट की जमकर प्रशंसा हो रही है। भारत की बात की जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट में गिना जाता है।
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 से हुई थी और अभी तक इस बेहतरीन टूर्नामेंट में कई दमदार मुकाबले खेले जा चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 2022 में SA20 लीग की शुरुआत की जिसमें कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने टीम खरीदी और कई शानदार खिलाड़ियों पर बोली लगाई।
ऐसे कई खिलाड़ी है जो आईपीएल और SA20 दोनों में भाग लेते हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जो SA20 में अपनी आईपीएल फ्रैंचाइजी के साथ खेल रहे हैं। हालांकि कुछ ऐसे भी क्रिकेटर्स है जो SA20 में अपनी आईपीएल फ्रैंचाइजी के साथ एसोसिएट नहीं है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जो SA20 लीग में अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी की ओर से नहीं खेल रहे हैं।
5- हेनरिक क्लासेन
Heinrich Klaasen (Pic Source-Twitter)
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है। SA20 के आगामी संस्करण में उन्हें डरबन सुपर जायंट्स की टीम में शामिल किया गया था। हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा।
SA20 2022-23 सीजन में हेनरिक क्लासेन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में चौथे स्थान पर थे। उन्होंने 10 मैच में 164 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 363 रन बनाए। यही नहीं इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से उन्होंने 12 मैच में 448 रन बनाए जिसमें एक शतक भी शामिल है। पिछले संस्करण में विस्फोटक बल्लेबाज सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।
4- डेविड मिलर
David Miller (Pic Source-Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 से ही डेविड मिलर गुजरात टाइटंस के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने टीम के मिडिल ऑर्डर को काफी अच्छी तरह से संभाला है और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए हैं। 2021 तक डेविड मिलर राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेल रहे थे। 2020 और 2021 सीजन में उन्होंने काफी खराब बल्लेबाजी की थी और इसी वजह से राजस्थान फ्रेंचाइजी ने उन्हें बाहर कर दिया।
हालांकि SA20 के पहले संस्करण में पार्ल रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। अभी तक पार्ल की ओर से डेविड मिलर ने 14 मैच में 134 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए हैं।
3- सैम करन
Sam Curran (Pic Source-Twitter)
SA20 में इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करन MI केप टाउन की ओर से खेलते हैं। SA20 के पहले संस्करण की नीलामी में सैम करन को MI केप टाउन ने अपनी टीम में शामिल किया था। यही नहीं इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में पंजाब किंग्स ने सैम करन को 18.50 करोड़ रुपए में खरीदा।
SA20 के पहले संस्करण में MI केप टाउन की ओर से खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 8 विकेट झटके। यही नहीं पंजाब किंग्स की ओर से भी उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा।
2- राशिद खान
Rashid Khan. (Image Source: Getty Images)
डेविड मिलर की तरह राशिद खान भी इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के महत्वपूर्ण पहलू रहे हैं लेकिन SA20 में उन्हें MI केपटाउन ने अपने खेमे में शामिल किया है। राशिद खान की कप्तानी में MI केपटाउन का प्रदर्शन पिछले सीजन में इतना अच्छा नहीं रहा था।
गेंदबाज के रूप में राशिद खान ने 10 मैच में 9 विकेट हासिल किए थे। हालांकि गुजरात टाइटंस के लिए उन्होंने अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है। आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से राशिद खान ने 33 मैच में 46 विकेट झटके हैं।
1- फाफ डु प्लेसिस
Faf Du Plessis. (Image Source: Twitter)
फाफ डु प्लेसिस को दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है। इंडियन प्रीमियर लीग में यह अनुभवी बल्लेबाज 2022 सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेल रहे हैं। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के टूर्नामेंट में उन्हें जोबर्ग सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए देखा जाता है।
SA20 में फाफ डु प्लेसिस ने पिछले संस्करण में जोबर्ग सुपर किंग्स की ओर से 11 मैच में 147 के ऊपर के औसत से 369 रन बनाए थे।