Skip to main content

ताजा खबर

पांच खिलाड़ी जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं

Rohit Sharma And Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और तमाम लोग इस जबरदस्त टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तमाम भारतीय फैंस यही चाहते हैं कि उनकी टीम इस बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम करें।

भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि इस बार वर्ल्ड कप उन्हीं के घर में खेला जा रहा है और उन्हें यहां की परिस्थिति के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है। हालांकि इस समय भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय नंबर चार पर बल्लेबाजी करने का है।

पिछले काफी समय से कई बल्लेबाजों को नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए दी गई है लेकिन किसी का भी प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। तमाम लोगों के दिमाग में यही सवाल उठ रहा है कि आगामी टूर्नामेंट में कौनसा खिलाड़ी नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकता है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ी के बारे में जो भारतीय टीम की ओर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए देखे जा सकते हैं।

5- श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer (Photo Source: Twitter)

अगर श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप 2023 का पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो वो आगामी टूर्नामेंट में भारतीय टीम की ओर से इस क्रम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप के बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 20 पारियों में 94 के स्ट्राइक रेट से 805 रन बनाए हैं।

श्रेयस अय्यर के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उन्हें पता है कि कब उन्हें आक्रामक बल्लेबाजी करनी है और कब उन्हें धैर्य के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाना है। अभी तक हालिया समय में जिन भी खिलाड़ियों को नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया है उनमें सबसे अच्छा प्रदर्शन श्रेयस अय्यर का ही रहा है।

श्रेयस अय्यर तेज गेंदबाजों को भी काफी अच्छी तरह से खेल सकते हैं और स्पिनर को भी। अगर अय्यर पूरी तरह से फिट रहते हैं तो वो वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए देखे जा सकते हैं।

4- केएल राहुल

KL Rahul (Photo Source: Twitter)

केएल राहुल का प्रदर्शन भी इस बल्लेबाजी क्रम में भारतीय टीम की ओर से काफी अच्छा रहा है। हालांकि उन्हें ज्यादातर या तो ओपनर के रूप में खेलते हुए देखा गया है या नंबर 5 या नंबर 6 पर। केएल राहुल बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखे जा सकते हैं।

हालांकि अगर श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप 2023 से पहले पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो केएल राहुल को नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में फील्डिंग करते समय केएल राहुल चोटिल हो गए थे और तब से वो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ही है।

हालांकि वो वहां जमकर अभ्यास कर रहे हैं और भारतीय टीम में वापसी करने के लिए भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले 4 सालों में केएल राहुल ने नंबर चार पर तीन बार बल्लेबाजी की है और उन्होंने एक शतक की बदौलत 189 रन बनाए हैं।

3- हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)

हार्दिक पांड्या को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में गिना जाता है। उनका प्रदर्शन सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी हमेशा से ही काफी शानदार रहा है। आगामी टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक होंगे।

पिछले कुछ महीनो से हार्दिक पांड्या ने अपनी बल्लेबाजी में काफी बदलाव किए हैं। पहले उन्हें आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए देखा जाता था लेकिन पिछले कुछ महीनो में उन्होंने थोड़ा डिफेंसिव खेलना भी शुरू कर दिया है। वनडे फॉर्मेट में किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहद जरूरी है कि वो आराम से 1 और 2 रन लेकर अपनी टीम के स्कोर को आगे ले जाए और साथ ही जब टीम को जरूरत हो तब वो आक्रामक शॉट्स भी खेल सके।

वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पांड्या को भी नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि अभी इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता क्योंकि भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाइनअप इतनी मजबूत नहीं है और ज्यादातर हार्दिक पांड्या को इस टूर्नामेंट में नंबर 5 या नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जाएगा।

2- शुभमन गिल

Shubman Gill. (Image Source: BCCI Twitter)

युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग करते हुए कई मुकाबले में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

हालांकि आगामी टूर्नामेंट में उन्हें भारतीय टीम की ओर से नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। शुभमन गिल ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में अभी तक नंबर चार पर बल्लेबाजी नहीं की है। हालांकि अगर भारतीय टीम की ओपनिंग रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल या ईशान किशन करते हुए नजर आते हैं तो गिल को नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

हालांकि अब यह भारतीय टीम मैनेजमेंट के ऊपर है कि क्या वो इतना बड़ा जोखिम उठा पाएगा या नहीं?

1- विराट कोहली

Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

अगर आप 2000 के बाद के रिकॉर्ड को देखेंगे तो विराट कोहली नंबर चार पर भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर है। इस सूची में पहले दो के नाम युवराज सिंह और राहुल द्रविड़ है।

विराट कोहली ने जब अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत की थी तब वो नंबर चार पर ही बल्लेबाजी करते थे। सभी जानते हैं कि विराट कोहली आगामी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की ओर से सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक होंगे।

हालांकि भारतीय टीम मैनेजमेंट उनको नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी करवाने को देखेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि नंबर 3 पर भारतीय टीम के पास विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज और कोई नहीं है।

আরো ताजा खबर

IND-W vs IRE-W 2025: प्रतिका रावल ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में जड़ा शतक, भारत ने पहली पारी में बनाया विशाल स्कोर

Pratika rawal (Image Credit- Twitter X)IND-W vs IRE-W 2025: भारत और आयरलैंड के बीच जारी वनडे सीरीज का तीसरा मैच आज 15 जनवरी, बुधवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम...

किसी खास के पास पहुंचे Ravindra Jadeja, फैन्स के साथ शेयर की इंस्टा स्टोरी

Ravindra Jadeja (Image Credit- Instagram) लंबे समय बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर Ravindra Jadeja अपने घर लौटे हैं, साथ ही उनको क्रिकेट से भी कुछ दिनों का ब्रेक मिला है।...

SM Trends: 15 जनवरी के बेहतरीन ट्वीट के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

SM Trends Of 15 Janइस समय भारतीय महिला क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में तीसरा वनडे मैच खेल रही है। इस मैच में भारतीय महिला...

15 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Virat Kohli, Rohit Sharma, Smriti Mandhana (Photo Source: X)1. स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ वनडे में सबसे तेज शतक बनाने वाली बनी भारतीय महिला खिलाड़ी...