BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

पांच खिलाड़ी जिन्होंने एशिया कप 2018 में लिया था भाग लेकिन 2023 सीजन में नहीं होंगे भारतीय टीम का हिस्सा

#image_title

Indian team celebrates with the Asia Cup trophy. (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है और इसका फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, एशिया कप श्रीलंका और पाकिस्तान में होगा।

सभी एशियाई टीमों ने इस टूर्नामेंट को लेकर अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर ली है। भारत और पाकिस्तान को एशिया कप 2023 को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इससे पहले वनडे फॉर्मेट में एशिया कप का 2018 सीजन खेला गया था। उस सीजन में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में फाइनल में जीत दर्ज की थी।

एशिया कप 2018 में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को भारतीय टीम से खेलते हुए देखा गया था। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्होंने 2018 सीजन में भी भाग लिया था और अब 2023 संस्करण में भी खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिनका चयन 2023 संस्करण में नहीं किया गया है। आज हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो एशिया कप 2018 की विजेता टीम का हिस्सा थे लेकिन 2023 सीजन में उन्हें भारतीय स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है।

5- दीपक चाहर

Deepak Chahar. (Photo Source: Twitter)

दीपक चाहर को एशिया कप 2018 के ज्यादातर मुकाबले में बेंच में ही बैठे हुए देखा गया था। हालांकि पीठ की चोट की वजह से हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर जाना पड़ा और उनकी जगह दीपक चाहर ने ली।

भारत के फाइनल सुपर 4 राउंड मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ दीपक चाहर को प्लेइंग XI में शामिल किया गया। उस मुकाबले में दीपक चाहर ने चार ओवर में एक विकेट अपने नाम किया जबकि 37 रन लुटाए। उन्होंने गुलबदिन नाईब का विकेट झटका था। यही नहीं उन्होंने बल्लेबाजी से भी 12 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसकी वजह से भारतीय टीम ने भी इस मुकाबले में 252 रन बनाए और यह मैच टाई में समाप्त हुआ।

हालांकि इस बार चयनकर्ताओं ने दीपक को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया है। भले ही टीम के पास काफी अच्छे गेंदबाज मौजूद है लेकिन दीपक की कमी उनको जरूर खलेगी।

4- दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik of India. (Photo by Clive Mason/Getty Images)

2018 एशिया कप में दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया था। उन्होंने छह मुकाबले की 5 पारियों में 48.66 के औसत से 146 रन बनाए। उन्होंने अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

दिनेश कार्तिक ने इसके बाद वर्ल्ड कप 2019 में भी भाग लिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले खेलने के बाद उन्हें भारत की वनडे टीम में फिर से शामिल नहीं किया गया। यही नहीं टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खराब प्रदर्शन करने के बाद वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए नजर नहीं आए।

एशिया कप 2023 की भारतीय टीम में विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल और ईशान किशन को चुना गया है। केएल राहुल का चयन भी काफी हैरान कर देने वाला था क्योंकि उन्होंने भी पिछले काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग नहीं लिया है। वो अपनी चोट से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और अब आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे।

3- भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar (Image Source: BCCI)

भुवनेश्वर कुमार ने अभी तक भारतीय टीम की ओर से कई मुकाबले में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और अपनी टीम के जीत में अहम भूमिका निभाई है। एशिया कप 2018 में भी यही देखने को मिला। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से ही भारतीय टीम ने 2018 की ट्रॉफी को अपने नाम किया।

हालांकि 2019 वर्ल्ड कप में भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में इतना अच्छा नहीं रहा और इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम से भी बाहर कर दिया गया। दिसंबर 2021 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया और तीन मुकाबले की वनडे सीरीज में 2 मैच खेले।

दक्षिण अफ्रीका दौरे में भी उन्होंने काफी निराशाजनक गेंदबाजी की। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार के ऊपर से चयनकर्ताओं का कभी भरोसा पूरी तरह से खत्म हो गया।

2- शिखर धवन

Shikhar Dhawan (Photo Source: BCCI/Twitter)

शिखर धवन को दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारतीय टीम को कई मुकाबले में जीत दिलाई है। एशिया कप 2018 में भी उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी।

उस सीजन में शिखर धवन ने पांच मुकाबले में 342 रन बनाए थे और वो एशिया कप 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। धवन का फॉर्म वर्ल्ड कप 2019 के बाद से काफी गिरता रहा और इसी वजह से उन्हें उसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा मुकाबले खेलने को नहीं मिले।

भारतीय टीम को एशिया कप 2023 में अनुभव की बेहद जरूरत है। भले ही भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं लेकिन शिखर धवन भी टीम के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं। ऐसा हमेशा ही देखा गया है कि शिखर धवन ने बड़े टूर्नामेंट के महत्वपूर्ण मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी की है।

1- युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal (Photo Source: Twitter)

जब कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने एशिया कप 2023 की भारतीय टीम की घोषणा की तब तमाम क्रिकेट फैंस इस चीज को देखकर काफी हैरान थे कि युजवेंद्र चहल का नाम नहीं लिया गया।

चहल को अभी से ही दुनिया के बेहतरीन स्पिनर्स में गिना जाता है। उन्होंने भारतीय टीम की ओर से कई मुकाबले में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। हाल ही में समाप्त हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी चहल को भारतीय टीम में शामिल तो किया गया था लेकिन उन्हें एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला।

एशिया कप 2018 में इस शानदार खिलाड़ी ने पांच मुकाबले में 6 विकेट झटके थे। हालांकि आगामी सीजन में चहल को खेलते हुए नहीं देखा जाएगा।

Exit mobile version