(Image Credit- Instagram)
Pat Cummins की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली, जहां टीम ने सालों बाद ये ट्रॉफी टीम इंडिया के खिलाफ जीती है। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस जीत का जश्न जमकर मनाया है, इस बीच कप्तान कमिंस ने एक खास पोस्ट भी शेयर किया और वो पोस्ट फैन्स के बीच सुपर वायरल हो गया।
Pat Cummins हर ट्रॉफी कर रहे हैं अपने नाम
जी हां, Pat Cummins जिस भी बड़ी सीरीज या टूर्नामेंट में बतौर कप्तान मैदान पर उतरते हैं, ऑस्ट्रेलिया टीम वहां ट्रॉफी उठाने का काम करती है। जहां ऑस्ट्रेलिया टीम ने कमिंस की कप्तानी में एशेज रिटेन करने किया, साथ ही टीम 2023 में WTC का खिताब जीती। साथ ही पैट की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने साल 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भी जीता था और अब इस लिस्ट में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी जुड़ गई है।
जीत के बाद Pat Cummins का पोस्ट हुआ सुपर वायरल
*ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Pat Cummins ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया शेयर।
*BGT जीतने के बाद का है ये पोस्ट, जिसमें शामिल है एक काफी शानदार तस्वीर।
*कप्तान कमिंस ने ली है खिलाड़ियों के साथ सेल्फी, जिसमें सभी नजर आए काफी खुश।
*साथ ही उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- Job’s done! What a ripper of a series।
Pat Cummins के इस पोस्ट पर डालते हैं एक नजर
View this post on Instagram
A post shared by Pat Cummins (@patcummins30)
BGT के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम की तस्वीर
View this post on Instagram
A post shared by Aussie Men’s Cricket Team (@ausmencricket)
सीरीज जीतने के बाद क्या बोले पैट?
BGT का पहला टेस्ट मैच टीम इंडिया ने जीता था, उसके बाद दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था और बाकी के 2 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत की कहानी लिखकर सीरीज को 3-1 से जीता है। वहीं इस जीत के बाद पैट कमिंस का भी बयान सामने आया है, पैट ने कहा कि- ये एक अद्भुत सीरीज रही है, हमें बेहद गर्व है और हमने पिछले कुछ सालों में एक ग्रुप के रूप में एक साथ बहुत समय बिताया है इसलिए हमें पता था कि हमने पर्थ में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। लेकिन यह कभी भी उतना बुरा नहीं था जितना लगता है। इसलिए आप मजबूती से टिके रहें और उस पर दोगुना जोर दें जो हमें वास्तव में एक अच्छी टीम बनाता है।