
(Image Credit- Twitter X)
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई पहुंच गई है, वहीं जब टीम दुबई की यात्रा कर रही थी तो उस दौरान Rishabh Pant साथी खिलाड़ियों के साथ काफी मजाक-मस्ती करते हुए नजर आ रहे थे। इस बीच एक ऐसी खबर आई है, जो पंत से जुड़ी है और इस खबर को पढ़ने के बाद आपको टेंशन हो सकती है।
शायद केएल राहुल हो टीम की पहली पसंद
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम के पास विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर दो खिलाड़ी हैं, पहला नाम केएल राहुल का है और दूसरा नाम Rishabh Pant का है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में पंत को एक भी मैच में मौका नहीं मिला, सभी मैच केएल राहुल ने खेले थे। ऐसे में हो सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी केएल राहुल टीम की पहली पसंद हो और ये बात टीम के कोच गौतम गंभीर भी बोल चुके हैं।
अभ्यास के दौरान Rishabh Pant के घुटने पर जा लगी गेंद
*ICC एकेडमी में अभ्यास के दौरान Rishabh Pant के घुटने पर लगी गेंद।
*हार्दिक पांड्या ने जो शॉट मारा था, वो गेंद जा लगी थी पंत के लेफ्ट घुटने पर।
*हार्दिक भागकर गए पंत के पास, मेडिकल टीम ने लगाया पंत के घुटने पर Ice Pack
*बाद में घुटने पर पट्टी बांधकर बल्लेबाजी भी करने उतर गए थे ऋषभ पंत ।
Rishabh Pant की ये तस्वीरें सामने आई हैं सोशल मीडिया पर
Rishabh Pant is hit! Receiving attention around his left knee. A concerned Hardik Pandya rushed to his teammate as it was his shot which hit Pant on the knee. pic.twitter.com/2GZhjB3mO2
— Sahil Malhotra (@Sahil_Malhotra1) February 16, 2025
खुद पंत ने एक शानदार रील वीडियो शेयर की थी
जी हां, हाल ही में ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर की थी, ये रील वीडियो उनके होटल रूम की थी। जहां इस वीडियो में पंत अपने Kit Bag को जमाते हुए नजर आ रहे थे, साथ ही वो हर एक चीज को चैक कर के रख रहे थे खासकर बल्लों को। वहीं इस रील पर एक फैन ने कमेंट कर लिखा था कि- भाई एक बैग और ले कर जाना चाहिए आपको, ट्रॉफी उस बैग में ही लेकर आना। वैसे टीम इंडिया का पहला मैच इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश से होगा, जो 20 तारीख को खेला जाएगा।
आप भी देखो पंत की ये नई रील वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)