Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)
कई महीनों से Prithvi Shaw क्रिकेट से दूर चल रहे थे, जिसका कारण था उनकी लगी चोट। लेकिन अब शॉ की 22 गज पर वापसी हो चुकी है, साथ ही उन्होंने वापसी में बल्ले से धमाका भी किया था। दूसरी ओर ये खिलाड़ी अब काफी ज्यादा बदल चुका है और इसका नजारा देखने को मिला है इंस्टा स्टोरी पर।
वापसी पर ठोका था शानदार शतक
Prithvi Shaw को काउंटी क्रिकेट खेलते हुए घुटने में चोट लगी थी, ये बात थी अगस्त 2023 की। उसके बाद उन्होंने वापसी के लिए खूब मेहनत की, साथ ही रणजी ट्रॉफी में उन्होंने शतक भी ठोका। वहीं अब रणजी ट्रॉफी के बाद ये खिलाड़ी आपको IPL में खेलता हुआ दिखाई देगा और शॉ इस बार भी दिल्ली टीम का हिस्सा होंगे 2024 के सीजन के लिए। साल 2023 का IPL सीजन शॉ के लिए पूरी तरह फ्लॉप रहा था और वो बल्ले से कुछ नहीं कर पाए थे।
अब भगवान भरोसे है Prithvi Shaw का क्रिकेट करियर
*हाल ही में Prithvi Shaw ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है।
*इस इंस्टा स्टोरी पर टीम इंडिया के बल्लेबाज ने लगाई है खास तस्वीर ।
*जहां इस तस्वीर में गणेश भगवान की तस्वीर लगाई है युवा बल्लेबाज ने।
*साथ ही तस्वीर के नीचे शॉ ने लगाई है हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी।
सोशल मीडिया काफी समय पहले डाला था पोस्ट
View this post on Instagram
A post shared by PRITHVI PANKAJ SHAW (@prithvishaw)
मुंबई रणजी टीम को लगा है बड़ा झटका
दूसरी ओर शॉ की मुंबई टीम को रणजी ट्रॉफी के बीच बड़ा झटका लगा है, ये झटका टीम को क्वार्टर फाइनल मैच से पहले लगा है। जहां इस मैच से ऑलराउंडर शिवम दुबे चोट के कारण बाहर हो गए हैं, दुबे बेहद शानदार लय में थे और शतक पर शतक ठोक रहे थे। साथ ही दुबे के अलावा श्रेयस अय्यर भी ये मैच नहीं खेलेंगे, जो हाल ही में टीम इंडिया से ड्रॉप हुए हैं और बताया जा रहा है वो चोटिल हैं। अब देखना होगा की रणजी की किंग मुंबई टीम कैसा प्रदर्शन करती है इस मैच में।