Shakib Al Hasan (Photo Source: Twitter)
आज यानी 10 अक्टूबर को खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के महत्वपूर्ण मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रनों से करारी शिकस्त दी। हालांकि बांग्लादेश के ऊपर मुकाबला खत्म होने के बाद भारी जुर्माना भी लगाया गया है।
दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ लीग मैच के दौरान धीमी ओवर गति की वजह से बांग्लादेश के ऊपर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी मैच रैफरी के एलीट पैनल के जवागल श्रीनाथ ने शाकिब अल हसन की टीम पर यह जुर्माना तब लगाया जब उनकी टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम गेंदबाजी की।
आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता के न्यूनतम ओवर गति के अपराध से संबंधित नियम 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। शाकिब अल हसन ने अपनी गलती मान ली है और प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया है इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
ऑन फील्ड अंपायर अहसान रजा और पॉल विल्सन, तीसरे अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक और चौथे अंपायर कुमार धर्मसेना ने यह आरोप लगाया है।
इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ जीता मुकाबला
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट होकर 364 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से बेहतरीन बल्लेबाज डेविड मलान ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 107 गेंदों में 16 चौके और 5 छक्कों की मदद से 140 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उन्होंने बांग्लादेश के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। डेविड मलान के अलावा अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने भी 68 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 82 रनों की जबरदस्त पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो ने 52 रनों का योगदान दिया।
जवाब में बांग्लादेश 227 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से लिटन दास ने 76 रनों की पारी खेली जबकि अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 51 रन बनाए। हालांकि यह दोनों खिलाड़ी अपनी टीम को इस मैच में जीत दिलाने में नाकाम रहे। इंग्लैंड की ओर से रीस टॉपली ने 10 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट हासिल किए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।