BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

पहली बार वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर के सभी मुकाबलों का लुफ्त फैन लाइव कवरेज में उठा सकते हैं

#image_title

ICC World Cup Qualifier 2023 (Pic Source-Twitter)

आज यानी 18 जून से जिंबाब्वे में ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर की शुरुआत हो चुकी है। यह टूर्नामेंट 18 जून से 9 जुलाई तक खेला जाएगा। इसी को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के ब्रॉडकास्ट को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

बता दें, सभी मुकाबले काफी शानदार होने वाले हैं और सभी 10 टीमें भारत में होने वाले पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपनी जगह बनाने को देखेगी। जो भी टीमें ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के टॉप 2 में होगी वो इस साल भारत में होने वाले क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाएगी।

पहली बार इस इवेंट में ऐसा होने जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सभी 34 मुकाबलों का लाइव कवरेज पूरी दुनिया देखेगी। 20 मुकाबले हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब और बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। बचे हुए 14 मैच हरारे के Takashinga क्रिकेट क्लब और बुलावायो के बुलावायो एथलीट क्लब में होंगे। यह सभी मैच लाइव स्ट्रीम किए जाएंगे।

भारत में स्टार स्पोर्ट्स 1 में देखे जाएंगे ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के मैच

ICC के ग्लोबल ब्रॉडकास्ट पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स भारतीय उपमहाद्वीप में भारत के स्टार स्पोर्ट्स 1 चैनल के माध्यम से मैच दिखाएंगे। नेपाल, बांग्लादेश, भारत हर जगह भारत के डिजनी प्लस हॉटस्टार के माध्यम से मैच दिखाए जाएंगे। इसके साथ ही फैनकोड में भी इन मुकाबलों का लुफ्त उठा सकते हैं। नेपाल में सभी फैंस सभी 34 मुकाबले नेट टीवी में देख सकते हैं।

श्रीलंका में सभी मैच TV1 और Sirasa टीवी चैनल में देखे जा सकते हैं। बांग्लादेश फैंस Gazi टीवी के सहारे और लाइव स्ट्रीमिंग रैबिटहोल और टॉफी में देख सकते हैं। पाकिस्तान में PTV स्पोर्ट्स में यह सभी 34 मुकाबले उपलब्ध होंगे। वेस्टइंडीज में सभी मैच ESPN और ESPN 2 में देखे जाएंगे जबकि लाइव स्ट्रीमिंग ESPN Play में होगी। नॉर्थ अमेरिका में 20 टीवी मुकाबले विलो टीवी में ब्रॉडकास्ट किए जाएंगे जबकि लाइव स्ट्रीमिंग केनेडा में हॉटस्टार के सहारे और US में ESPN+ के सहारे स्क्रीमिंग में उपलब्ध होंगे।

जिंबाब्वे के फैंस यह मैच टीवी में सुपर स्पोर्ट्स के सहारे देख सकते हैं जबकि इसकी स्ट्रीमिंग सुपरस्पोर्ट्स एप में होगी।

Exit mobile version