
(Image Credit- Instagram)
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस टीम ने जीत का खाता खोल लिया है, जहां इस टीम ने अपने तीसरे मैच में KKR टीम को मात दी। वहीं सीजन की पहली जीत अपने नाम करने के बाद टीम का जोश अलग लेवल पर था, जिसका वीडियो टीम के सोशल मीडिया पर अब शेयर किया गया है जो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है।
KKR ने घुटने टेक दिए थे मुंबई इंडियंस के सामने
मुंबई इंडियंस के खिलाफ KKR टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, इस दौरान अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली इस टीम ने फ्लॉप बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 116 रन ही बनाए। जिसके बाद MI टीम ने 117 रनों के टारगेट को 2 विकेट खो कर अपने नाम कर लिया और इस हार के बाद KKR टीम अंक तालिक के सबसे नीचे पहुंंच गई है।
जीत के बाद मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में हुआ जमकर हंगामा
*मुंबई इंडियंस टीम ने IPL 2025 में लगातार 2 हार के बाद पहली जीत की अपने नाम।
*KKR को मात देने के बाद हार्दिक की टीम में एक अलग ही जोश नजर आ रहा था।
*जिसके बाद खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में जमकर मचाया शोर और टीम का पुकारा नाम।
*साथ ही इस दौरान वहां मौजूद थी टीम की मालकिन नीता अंबानी, वीडियो हुआ वायरल।
मुंबई इंडियंस का ये वीडियो आया है सामने
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
Ashwani Kumar ने कमाल कर दिया डेब्यू मैच में ही
दूसरी ओर MI की नई सनसनी यानी की तेज गेंदबाज Ashwani Kumar ने अपने डेब्यू ही मैच में कमाल कर दिया, जहां इस धाकड़ खिलाड़ी ने पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी की। इस दौरान Ashwani ने पहली गेंद पर विकेट लेकर नया रिकॉर्ड बनाया, साथ ही इस खिलाड़ी ने कुल 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं मैच में के बाद इस गेंदबाज ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि़- हार्दिक भाई ने बोला था तू पंजाब से आता है, तो पंजाबी डरते नहीं है वैसे ही खेलना है और इस मैच में तुझे दूसरों को डराना है।
IPL के इंस्टा पर इस स्टार गेंदबाज का पूरा इंटरव्यू शेयर किया गया है
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by IPL (@iplt20)