Jemimah Rodrigues (Image Credit- Twitter X)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जेमिमा राॅड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) की हाल में ही आईसीसी महिला बल्लेबाजी वनडे रैंकिंग में बड़ा फायदा पहुंचा है। बता दें कि जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग के बाद युवा खिलाड़ी की टाॅप-20 में वापसी हो गई है।
24 वर्षीय जेमिमा की रैंकिंग में यह सुधार आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में लगाए गए, पहले वनडे शतक के बाद देखने को मिला है। इस शतक की मदद से भारत ने मैच में कुल 370 रन बनाए थे, जो उसका वनडे इतिहास का सबसे बड़ा टोटल भी है।
जारी ताजा रैंकिंग के बाद जेमिमा 3 स्थान के फायदे के साथ 19वें पायदान पहुंच चुकी हैं। युवा क्रिकेटर के इस समय 563 रेटिंग पाॅइंट है। तो वहीं महिला वनडे में पहले पायदान पर 773 रेटिंग पाॅइंट के साथ साउथ अफ्रीका की कप्तान लाॅरा बुलफार्ट मौजूद हैं। तो वहीं श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू 733 रेटिंग पाॅइंट के साथ दूसरे नंबर पर है।
साथ ही भारतीय टीम की उपकप्तान और बाएं हाथ की स्टाइलिस्ट बल्लेबाज स्मृति मंधाना 723 रेटिंग पाॅइंट के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। टाॅप 20 में मंधाना और जेमिमा के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर 611 रेटिंग पाॅइंट के साथ 14वें नंबर पर मौजूद हैं।
भारत-आयरलैंड तीसरा महिला वनडे मैच 15 जनवरी को
गौरतलब है कि इस समय आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम भारत दौरे पर है। भारत-आयरलैंड के बीच इस समय तीन मैचों की आईसीसी चैंपियनशिप मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया ने पहले दो मैचों को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
तो वहीं अब सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच 15 जनवरी, बुधवार को दोनों टीमों के बीच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम की नजर इस मैच में जीत हासिल कर, सीरीज में आयरिश टीम का व्हाइट वाॅश करने पर होंगी। साथ ही इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर जेमिमा अपनी रैंकिंग में थोड़ा और सुधार करना चाहेंगी।