Cricket World (Image Credit- Twitter X)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मैच आज 5 नवंबर, रविवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर खेला जा रहा है। तो वहीं इस मैच के शुरू होने से पहले यह खबरें उड़ी थी कि इस मैच के लिए टिकटों की कालाबाजारी की जा रही है।
दूसरी ओर, वर्ल्ड कप की टिकटों की कालाबाजारी की खबरों के बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने सीवी आनंद बोस (C V Ananda Bose) ने एक अनोखा कदम उठाया है। बता दें कि बंगाल के गवर्नर ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) द्वारा उपलब्ध कराई गई 4 टिकटों को वापिस कर दिया है। तो वहीं इसके जबाव में गवर्नर ने राजभवन में जनता स्टेडियम लगाने की घोषणा की है।
पश्चिम बंगाल के गवर्नर ने उठाया ये बड़ा कदम
गौरतलब है कि सीवी आनंद बोस ने घोषणा की है कि राजभवन में 500 क्रिकेट फैंस को 12 से 2 बजे के बीच ऑनलाइन माध्यम से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एंट्री कराई जाएगी। तो वहीं यहां पर क्रिकेट फैंस एक बड़ी स्क्रीन पर लाइव मैच का आनंद ले पाएंगे। साथ ही बता दें कि बंगाल के गवर्नर ने यह फैसला टिकटों की कालाबाजारी के बीच लिया है।
बता दें कि बंगाल राजभवन के अधिकारी ने एनडीटीवी की एक खबर के अनुसार कहा- राज्यपाल ने सम्मान में मिले टिकटों को कैब को लौटा दिए हैं। उन्होंने राजभवन में एक ‘जनता स्टेडियम’ खोलने का फैसला किया है, जहां लोग बड़ी स्क्रीन पर मैच देख सकेंगे।
साथ ही बता दें कि वर्ल्ड कप की टिकटों की कालाबाजारी को लेकर कोलकाता पुलिस ने बीसीसीआई और कैब के अधिकारियों को समन जारी किया है।