BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

परिवार संग Disneyland पहुंचे स्पिनर आर अश्विन, फैन्स के साथ Reel के जरिए शेयर किया अनुभव

परिवार संग Disneyland पहुंचे स्पिनर आर अश्विन, फैन्स के साथ Reel के जरिए शेयर किया अनुभव

परिवार संग Disneyland पहुंचे स्पिनर आर अश्विन, फैन्स के साथ Reel के जरिए शेयर किया अनुभव

(Image Credit- Instagram)

आर अश्विन का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, जो सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा एक्टिव रहते हैं। स्पिनर आए दिन YouTube और इंस्टाग्राम पर कुछ ना कुछ शेयर करता ही रहता है, इस बार भी अश्विन ने कुछ ऐसा ही किया है और उनकी रील वीडियो को काफी पसंद भी किया जा रहा है।

स्पिनर ने खेला था साल 2022 का टी20 वर्ल्ड कप

जी हां, आर अश्विन ने टीम इंडिया से साल 2022 का टी20 वर्ल्ड कप खेला था, लेकिन वो ज्यादा असरदार साबित नहीं हुए थे। ऐसे में इस बार मेगा टूर्नामेंट के लिए उनका चयन नहीं किया गया था, साथ ही IPL 2024 में RR टीम से खेलते हुए अश्विन का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा था और वो अपने नाम के मुताबिक 22 गज पर कमाल नहीं दिखा पाए थे।

जब Disneyland की सैर पर निकले स्पिनर आर अश्विन

*आर अश्विन ने हाल ही में फैन्स के साथ एक नई इंस्टा रील की है शेयर।
*इस नई रील वीडियो में स्पिनर नजर आया अपनी वाइफ और दोनों बेटियों के साथ।
*इस दौरान अश्विन परिवार संग पहुंचे थे Paris के Disneyland घूमने के लिए।
*मजेदार रील में अश्विन के परिवार ने बताया अपना अनुभव और लिए हर राइड के मजे।

आर अश्विन ने फैन्स के साथ Disneyland की ये रील की शेयर

View this post on Instagram

A post shared by Ashwin (@rashwin99)

कुछ दिनों पहले Paris से ये तस्वीर सामने आई थी गेंदबाज की

View this post on Instagram

A post shared by Ashwin (@rashwin99)

स्पिनर को फैन्स बोलते हैं क्रिकेट की किताब

अश्विन सालों से टीम इंडिया से खेल रहे हैं, जहां वो सबसे ज्यादा सफल टेस्ट क्रिकेट में हुए हैं और लाल गेंद से उनके नाम काफी सारे रिकॉर्ड हैं। वहीं कई पूर्व खिलाड़ी और फैन्स इस स्पिनर को क्रिकेट की किताब बोलते हैं, जिसका कारण है अश्विन का क्रिकेट के नियमों को लेकर ज्ञान। जहां ये खिलाड़ी मैदान पर हर चीज नियमों के तहत करता है और बाद में खुद को सही भी साबित करके दिखाता है। जिसका नजारा अभी तक कई बार मैदान पर देखने को मिल चुका है और वो हर नियम को लेकर सोशल मीडिया पर भी अपनी राय रखते हैं।

Exit mobile version