Rishabh Pant (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया में अब सभी चोटिल खिलाड़ी फिट होकर लौट चुके हैं, अब बस ऋषभ पंत की वापसी का हर कोई इंतजार कर रहा है। पंत के साथ हुए सड़क हादसे को 8 महीने से ज्यादा का समय हो गया है, जिसके बाद अब पंत की लाइफ फिर से पुरानी पटरी पर लौट रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर पंत की एक इंस्टा स्टोरी काफी वायरल हो रही है।
हाल ही में बल्लेबाजी करते हुए आए थे नजर
ऋषभ पंत ने फिर से बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है, पहले पंत NCA में बल्लेबाजी कर रहे थे और फिर 15 अगस्त के दिन वो एक प्रदर्शनी मैच खेलते दिखे। साथ ही अब वो फिटनेस के मामले में भी आगे निकल रहे हैं, जिसका सबूत वो सोशल मीडिया देते रहते हैं और आए दिन वीडियो पोस्ट करते रहते हैं।
ऋषभ पंत के साथ अब क्या हो गया?
*ऋषभ पंत अपने से जुड़ी हर चीज सोशल मीडिया पर करते हैं शेयर।
*इसी कड़ी में उन्होंने एक इंस्टा स्टोरी की थी फैन्स के साथ शेयर।
*इस स्टोरी में लिखी है चिंता और दुख से जुड़ी हुई एक लाइन।
*पंत कई बार इस तरह की स्टोरी करते आए हैं पोस्ट।
एक नजर ऋषभ पंत की उस इंस्टा स्टोरी पर
धीरे-धीरे फिटनेस में टॉप कर रहा है ये खिलाड़ी
Rishabh Pant (@rishabpant) द्वारा साझा की गई पोस्ट
ईशान किशन ने उठाया है पंत के बाहर रहने का फायदा
जी हां, टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ईशान किशन ने पंत के टीम इंडिया से बाहर रहने का सबसे ज्यादा फायदा उठाया है, जहां ईशान लगातार टीम इंडिया के लिए सभी प्रारूप खेल रहे हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू भी किया था, जिसमें उनका प्रदर्शन दमदार रहा था। केएस भरत टेस्ट में अपनी वो छाप नहीं छोड़ पाए, तो दूसरी ओर संजू ने भी मिले लगातार मौकों को नहीं भुनाया। जिसके बाद संजू का वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुने जाना मुश्किल लग रहा है।