GT vs PBKS (Pic Source-X)
आज यानी 4 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए बेहतरीन मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हराया। इस मैच में पंजाब किंग्स के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। गुजरात टाइटंस की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
इस शानदार मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 199 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 48 गेंदों में 6 चौके और चार छक्कों की मदद से 89 रनों की नाबाद बहुमूल्य पारी खेली। शुभमन गिल ने पंजाब किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।
शुभमन गिल के अलावा केन विलियमसन ने 26 रनों का योगदान दिया जबकि साईं सुदर्शन ने 19 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 33 रनों की आक्रामक पारी खेली। राहुल तेवतिया ने 8 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 23* रनों की तूफानी पारी खेली। पंजाब किंग्स की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज का कगिसो रबाडा ने चार ओवर में 44 रन देकर दो विकेट झटके जबकि हरप्रीत बरार और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हराया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही और कप्तान शिखर धवन महज एक रन पर आउट हो गए। उनका विकेट उमेश यादव ने लिया। हालांकि इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन पंजाब किंग्स के लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे।
पंजाब किंग्स की ओर से युवा खिलाड़ी शशांक सिंह ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 6 चौके और चार छक्कों की मदद से 61 रनों की नाबाद मैच जिताऊं पारी खेली। शशांक सिंह के अलावा आशुतोष शर्मा ने 31 रनों की विस्फोटक पारी खेली। जितेश शर्मा ने 16 रनों का योगदान दिया जबकि सिकंदर रजा ने 15 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह ने 35 रनों का योगदान दिया। गुजरात टाइटंस की ओर से नूर अहमद ने चार ओवर में 32 रन देकर दो विकेट झटके।