(Image Credit- Instagram)
KKR के खिलाफ हुए मैच में पंजाब टीम ने टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रन चेज कर डाला, इस दौरान पंजाब के बल्लेबाजों ने छक्कों की बारिश कर दी थी। लेकिन इस बीच कैमरामैन का ध्यान मैच में नहीं था, इसी के साथ ही एक बार फिर से मैच देखने स्टेडियम आई एक महिला फैन को कैमरामैन ने वायरल कर दिया।
KKR और पंजाब टीम के मैच में कितने छक्के लगे?
वहीं KKR बनाम पंजाब टीम के मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड बना गया, पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR टीम मे 261 रन बनाए थे। तो पंजाब ने 8 गेंद रहते 262 रनों के टारगेट को आसानी से चेज कर लिया। इस दौरान मुकाबले में कुल 42 छक्के लगे, जो टी20 के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के हैं। KKR के बल्लेबाजों ने 18 छक्के जड़े, तो पंजाब के बल्लेबाजों मे 24 छक्कों की बारिश कर डाली।
पंजाब टीम की बल्लेबाजी पर भारी पड़ी ये कातिलाना मुस्कान
*IPL 2024 में KKR बनाम पंजाब के मैच में हुई थी जमकर छक्कों की बारिश।
*पंजाब टीम की बल्लेबाजी के दौरान कैमरामैन ने महिला फैन को किया वायरल।
*स्टेडियम में मैच देखने आई ये महिला फैन पंजाब की बल्लेबाजी देख काफी खुशी थी।
*जिसके बाद कैमरामैन काफी देर तक इस फैन को दिखाता रहा बड़ी स्क्रीन पर।
पंजाब टीम की जीत के बाद गले मिले दोनों बल्लेबाज
A post shared by Punjab Kings (@punjabkingsipl)
आज खेले जाएंगे दो मुकाबले
IPL 2024 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे, साथ ही ये दोनों ही मैच सुपरहिट रहने वाले हैं। पहला मैच मुंबई और दिल्ली के बीच खेला जाएगा, जो दिल्ली के मैदान पर दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा और ये मैच दोनों टीमों के लिए जीतना काफी जरूरी होगा। वहीं दूसरा मैच शाम 7:30 शुरू होगा, जिसमें राजस्थान टीम का सामना केएल राहुल की कप्तानी वाली LSG टीम से होगा। RR टीम इस सीजन में LSG को मात दे चुकी है, वो मैच जयपुर में खेला गया था और केएल की टीम उस हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।