(Image Credit-Instagram)
पंजाब किंग्स टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए LSG को उनके ही घरेलू मैदान पर मात दी, जहां अय्यर की कप्तानी वाली टीम की ये सीजन की लगातार दूसरी जीत है। दूसरी ओर इस मैच के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज ने कुछ ऐसा कर दिया था, जो उनकी टीम के लिए ही हार के बाद आफत बन गया।
अंक तालिक की टॉप तीन टीमें कौनसी है इस समय?
वहीं IPL 2025 की अंक तालिका देख इस बार हर कोई हैरान है, जहां अब तक हुए मैचों के बाद गजब नजारा देखने को मिल रहा है। जो टीमें हर सीजन एक दम नीचे अपना सफर खत्म करती थी, वो अब टॉप तीन में है। इस समय पहले स्थान पर RCB है, तो दूसरे स्थान पर पंजाब टीम है और तीसरे स्थान पर अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली टीम है। वहीं 10वें स्थान पर साल 2024 का खिताब जीतने वाली KKR टीम है।
पंजाब टीम के फैन्स ने LSG के गेंदबाज को खूब चिढ़ाया
*LSG के गेंदबाज Digvesh Rathi ने Priyansh को आउट करते ही किया था एक जेस्चर।
*इस दौरान Digvesh ने बल्लेबाज के पास जाकर हाथ में कुछ लिखने का जेस्चर किया था।
*वहीं जीत के बाद पंजाब के फैन्स कैमरे के सामने ऐसा ही कुछ इशारा करते हुए नजर आए।
*एक तरह से फैन्स ने इस गेंदबाज और LSG टीम को चिढ़ाने का प्रयास किया था।
क्या गजब का जश्न मनाया पंजाब टीम के फैन्स ने जीत के बाद
पंजाब के बल्लेबाज को कुछ ऐसा इशारा किया था LSG के गेंदबाज ने
पंत और रोहित शर्मा लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं अपने बल्ले से
जी हां, IPL 2025 में कई सुपरस्टार बल्लेबाज फ्लॉप साबित हो रहे हैं, जहां इस लिस्ट में ऋषभ पंत और रोहित शर्मा का नाम शामिल है। ये दोनों ही बल्लेबाजों ने अभी तक अपनी-अपनी टीमों से 3-3 मैच खेले हैं, लेकिन तीनों ही मैचों में पंत और रोहित का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा है और ये दोनों की टीमोंं के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में देखना होगा की आगे इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहता है।