Arshdeep Singh And Rishabh Pant (Image Credit-Instagram)
स्टार खिलाड़ियों से लबरेज पंजाब किंग्स टीम IPL 2025 के लिए अलग लय में नजर आ रही है, वहीं अब टीम अपना अगला मैच खेलने के लिए तैयार है। लेकिन उससे पहले इस टीम के गेंदबाज ने विरोधी टीम को धमकी दे डाली है, जिसका वीडियो पंजाब टीम के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है हाल ही में।
अभी तक एक ही मैच खेला है पंजाब किंग्स टीम ने
वहीं श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम यानी की पंजाब किंग्स ने अभी तक एक ही मैच खेला है, टीम का ये मैच गुजरात के खिलाफ हुआ था। जिसे पंजाब टीम ने अपने नाम किया था, ऐसे में देखना होगा की आगे इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है। वैसे पंजाब किंग्स का नाम भी उन टीमों की लिस्ट में आता है, जो आज तक IPL का खिताब नहीं जीत पाई है। अब देखना होगा की क्या अय्यर IPL ट्रॉफी का सूखा खत्म कर पाते हैं या नहीं।
पंजाब किंग्स के गेंदबाज ने दी LSG टीम को धमकी!
*पंजाब किंग्स के सोशल मीडिया पर अर्शदीप सिंह का वीडियो शेयर किया गया है।
*वीडियो में अर्शदीप LSG टीम को खुले तौर पर एक धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं।
*अर्शदीप बोले-मुस्कुराने का टाइम मैच के बाद आएगा, जब हम LSG को अदब से हराएंगे।
*वहीं इस संदेश को देने का बाद ये गेंदबाज अपनी मूछों को ताव देखते हुए नजर आया ।
पंजाब किंग्स टीम का ये वीडियो आप भी देखो
एक नजर डालते हैं टीम के इस वीडियो पर भी
श्रेयस अय्यर की पुरानी टीम का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप चल रहा है
साल 2024 तक श्रेयस अय्यर KKR टीम के कप्तान थे, साथ ही उनकी कप्तानी में इस टीम ने खिताब भी जीता था। वहीं इस सीजन में कोलकाता टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं, लेकिन इस टीम का प्रदर्शन अभी तक खास नहीं रहा है। जहां KKR टीम ने अभी तक कुल 3 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम 1 में जीत मिली है और 2 में हार का सामना करना पड़ा है।