
(Image Credit-Instagram)
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा, इस दौरान अय्यर की सेना विशाल टारगेट को अपने नाम नहीं कर पाई। लेकिन इस हार के बाद भी, पंजाब टीम की सह-मालकिन यानी की Preity Zinta निराश नहीं थी और मैच के बाद उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की।
टॉप तीन से पंजाब टीम हुई बाहर
राजस्थान के खिलाफ हुए मैच से पहले पंजाब किंग्स टीम IPL 2025 की अंक तालिका के टॉप तीन में थी, लेकिन इस हार के साथ अय्यर की सेना चौथे स्थान आ गई है और टॉप तीन से बाहर हो गई। वहीं अब पंजाब टीम का अगला मैच 8 अप्रैल को है, इस दिन ये टीम फ्लॉप प्रदर्शन कर रही CSK के खिलाफ खेलने उतरेगी। वैसे इस सीजन CSK अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है और ये टीम लगातार हार रही है।
पंजाब टीम की हार के बाद भी खुश थी प्रीति जिंटा
*पंजाब किंग्स के सोशल मीडिया पर मैच के बाद का खास वीडियो किया गया है शेयर।
*वीडियो में पंजाब टीम की सह-मालकिन Preity Zinta ने की खिलाड़ियों से मुलाकात।
*इस दौरान खुशी थी प्रीति जिंटा, श्रेयस अय्यर को लगाया गले और हार का नहीं था दम।
*सफेद रंग के सूट में क्यूट लग रही थी प्रीति जिंटा, RR ने भी किया उनका वीडियो शेयर ।
प्रीति जिंटा के इस प्यारे वीडियो पर डालते हैं एक नजर
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Punjab Kings (@punjabkingsipl)
RR के इस गेंदबाज से खास मुलाकात की प्रीति जिंटा ने
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
हार के बाद क्या बोले कप्तान श्रेयस अय्यर?
पंजाब टीम की इस सीजन में ये पहली हार, वहीं RR के खिलाफ हुए मुकाबले को लेकर कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी एक बड़ा बयान दिया। श्रेयस अय्यर ने कहा कि-ईमानदारी से कहूं तो मैं 180-185 के आसपास के स्कोर के बारे में सोच रहा था, इसका पीछा करना अच्छा होता और हम अपने प्लान्स को लागू नहीं कर पाए। साथ ही अय्यर ने बोला कि- मुझे खुशी है कि टूर्नामेंट की शुरुआत में ही ये गलती हो गई और ये एक अच्छी पिच थी गेंद थोड़ी पकड़ रही थी और हम उन्हें ज्यादा गति नहीं दे रहे थे।