BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

पंचतत्व में विलीन हुए बिशन सिंह बेदी, अंतिम विदाई देने पहुंचे कपिल देव-मोहम्मद अजहरुद्दीन सहित कई दिग्गज

पंचतत्व में विलीन हुए बिशन सिंह बेदी, अंतिम विदाई देने पहुंचे कपिल देव-मोहम्मद अजहरुद्दीन सहित कई दिग्गज

#image_title

Bishan Singh Bedi, Kapil Dev and Mohammad Azharuddin. (Image Source: X)

भारत के पूर्व कप्तान और महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) ने लंबी बीमारी के चलते 23 अक्टूबर को दिल्ली में दुनिया को अलविदा कहा था। आपको बता दें, 77 साल के महान क्रिकेटर पिछले दो साल से बीमार थे और करीब एक महीने पहले उन्होंने घुटने के साथ-साथ कई सर्जरी कराई थी।

इस बीच, बिशन सिंह बेदी का अंतिम संस्कार आज 24 अक्टूबर को दिल्ली के लोधी घाट पर किया गया, और उनके अंतिम दर्शन करने कई नामी हस्तियां श्मसान घाट पहुंची। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के दाह संस्कार से क्रिकेटरों से लेकर फिल्मी जगत और राजनेता भावपूर्ण श्रद्धांजलि और अंतिम विदाई देने पहुंचे।

Bishan Singh Bedi के अंतिम संस्कार में पहुंची कई जानी-मानी हस्तियां

महान क्रिकेटर के अंतिम संस्कार में 1982 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव, 2011 वर्ल्ड कप विजेता तेज गेंदबाज जहीर खान, वीरेंद्र सहवाग, कीर्ति आजाद और पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन सहित कई क्रिकेट दिग्गज शामिल हुए। इनके अलावा, रोहण जेटली, सांसद रमेश बिधूड़ी, और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी बिशन सिंह बेदी को अंतिम विदाई देने पहुंचे।

यहां पढ़िए: CWC 2023: मोहम्मद शमी के कारण हार्दिक पांड्या नहीं कर पाएंगे प्लेइंग XI में वापसी? वसीम अकरम ने दिया चौंकाने वाला बयान

इस बीच, कपिल देव ने ANI के हवाले से कहा, “हम सभी ने क्रिकेट खेला है और हम सभी एक दिन चल जाएंगे, लेकिन बहुत कम लोग अपने व्यक्तित्व से लोगों पर गहरी छाप छोड़ते हैं, और बेदी पाजी उन्ही में से एक थे। उनका जाना भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा नुकसान है। वह एक महान इंसान थे। वह मेरे कप्तान, मेरे गुरु, मेरे सब कुछ थे।”

#WATCH Delhi: On the demise of legendary Indian spinner Bishan Singh Bedi, former Indian Cricketer Kapil Dev says, “…We all have played cricket and we will all leave one day, but very people come with a character, and those who have a character become successful…This is the… pic.twitter.com/yNZlCjthgl

— ANI (@ANI) October 24, 2023

वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे: कीर्ति आजाद

वहीं, कीर्ति आजाद ने कहा, “बिशन पाजी की वजह से हम फाइटर बनकर सामने आए। वह हमें छोड़कर चले गए, लेकिन वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। उनका जाना केवल क्रिकेट जगत के लिए ही नहीं बल्कि उन सभी के लिए भी बहुत बड़ा नुकसान है, जो उन्हें जानते थे।”

बॉलिवुड स्टार्स जैसे शाहरुख खान, सलमान खान, करण जौहर, विक्की कौशल, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोशल मीडिया पर बेदी के निधन पर शोक व्यक्त किया।

Exit mobile version