Team India (Photo Source: Getty)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अगले महीने से खेली जाएगी। हालांकि इस सीरीज के लिए अभी से ही कमेंट्स आने शुरू हो गए हैं। हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से मौजूदा टीम इंडिया के सबसे बड़े स्लेज करने वाले खिलाड़ी के बारे में पूछा गया।
इस दौरान वहां मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन मौजूद थे और उन्होंने जो जवाब दिया वो सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। इन सभी प्लेयर्स ने विराट कोहली का नहीं बल्कि ऋषभ पंत का नाम लिया। टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत की विकेट कीपिंग के साथ-साथ हर कोई उनकी स्लेजिंग का फैन है। अकसर उनकी स्लेजिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
विकेटकीपिंग के दौरान जमकर स्लेजिंग करते हैं ऋषभ पंत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को खूब स्लेज किया। 2018-19 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तो टिम पेन और ऋषभ पंत के बीच जमकर स्लेजिंग हुई थी और वो आज भी फैंस को याद है। इस वीडियो में ‘बेबी सिटर’ वाली स्लेजिंग पर पंत का रिएक्शन भी वायरल हुआ था। पंत ने साथ ही बताया कि वह सोचकर स्लेज नहीं करते, वह प्यार से स्लेज करते हैं।
“Main (sledging) pyaar se karta hu!” 🤭
Never change, @RishabhPant17 😂 Once again, wishing you a Pant-astic year ahead! 🥳
See him soon in the #ToughestRivalry! #AUSvINDOnStar, starts NOV 22! pic.twitter.com/TIbRLQoTH3
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 4, 2024
गौरतलब है कि, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज अगले महीने 22 नवंबर से होने जा रहा है। इस बार की सीरीज काई मायनों में खास रहेगी क्योंकि जब से यह सीरीज शुरू हुई है तब से ऐसा पहली बार होगा जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की सीरीज होगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 4-4 मैच की सीरीज खेली जाती थी।
भारत ने पिछली चार बॉर्डर गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया है जिसमें दो बार टीम इंडिया ने कंगारुओं को उन्हीं के घर पर रौंदा। ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ 2014-15 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत पाया है। इस बार भी अब टीम इंडिया लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराना चाहेगी।