Skip to main content

ताजा खबर

न विराट, न बुमराह, रोहित शर्मा ने इन Three Pillars को दिया टी-20 वर्ल्ड कप जीत का श्रेय

न विराट, न बुमराह, रोहित शर्मा ने इन Three Pillars को दिया टी-20 वर्ल्ड कप जीत का श्रेय
Rohit Sharma & Jay Shah (Photo Source: X)

रोहित शर्मा के नेतृत्व में, भारत ने आखिरकार टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर सालों से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराया। उस जीत के बाद टीम इंडिया के कई सीनियर प्लेयर्स मैदान पर इमोशनल होते हुए नजर आए थे। टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने फाइनल मुकाबले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

टूर्नामेंट में अपनी सफलता के बारे में बोलते हुए, रोहित ने बीसीसीआई सचिव जय शाह, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और पूर्व हेड  कोच राहुल द्रविड़ को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने इन्हें ‘तीन स्तंभ’ भी कहा और कहा कि उनका लक्ष्य टीम इंडिया को एक विजेता टीम में बदलना है। 37 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह आंकड़ों या नतीजों के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करते हैं और एक अच्छा ड्रेसिंग रूम बनाना चाहते हैं और सभी प्लेयर्स को आजादी देना चाहते हैं।

जय शाह, अजीत अगरकर और राहुल द्रविड़ को लेकर रोहित शर्मा का बयान

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ‘सिएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स’ में साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुने जाने के बाद कहा, ‘‘इस टीम को बदलना और आंकड़ों, परिणामों के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करना, यह सुनिश्चित करना मेरा सपना था कि हम ऐसा माहौल बनाएं जहां लोग मैदान पर जाकर ज्यादा सोचे बिना खुलकर खेल सकें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसी की जरूरत थी। मुझे अपने तीन स्तंभों से बहुत मदद मिली जो असल में जय शाह, राहुल द्रविड़ (और) चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर हैं। रोहित ने कहा, ‘‘मैंने जो किया वह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था और निश्चित रूप से उन खिलाड़ियों को नहीं भूलना चाहिए जो अलग-अलग समय पर आए और टीम को वह हासिल करने में मदद की जो हमने हासिल किया।’’

रोहित ने कहा कि वर्ल्ड कप जीतने कुछ ऐसा था जिसे कभी भी शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘(यह) एक ऐसा अहसास था जो हर दिन नहीं आ सकता। जब हमने वर्ल्ड कप जीता, तो हम सभी के लिए उस पल का आनंद लेना महत्वपूर्ण था, जिसे हमने काफी अच्छी तरह किया और हमारे साथ जश्न मनाने के लिए हमारे देश को भी धन्यवाद।’’

भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि, ‘‘जितना यह हमारे लिए मायने रखता था, उतना ही यह पूरे देश के लिए भी मायने रखता था। इसे वापस घर लाना और यहां सभी के साथ जश्न मनाकर बहुत अच्छा लगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘(यह) एक शानदार अहसास है जिसे कभी भी शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। मुझे नहीं लगता कि यह एक ऐसा अहसास है जिसे व्यक्त किया जा सकता है।’’

আরো ताजा खबर

चैंपियंस ट्राॅफी से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी! घरेलू 50 ओवर क्रिकेट में हुई हार्दिक पांड्या की वापसी 

Hardik Pandya (Photo Source: Getty Images)चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस और टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि इस...

Krunal और Hardik रहते हैं अपनी ही मस्ती में मस्त, अपने बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया खास दिन

Krunal And Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)Hardik Pandya और उनके भाई Krunal अपने स्टाइलिश पोस्ट के लिए जाने जाते हैं. जहां सोशल मीडिया पर दोनों भाईयों की तस्वीरें काफी वायरल...

‘किसी ने भी बुमराह के साथ ऐसा व्यवहार..’ 19 वर्षीय डेब्यू कर रहे सैम कोंटास को लेकर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

Sam Konstas (Image Credit- Twitter X)ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 वर्षीय युवा सैम कोंटास (Sam Konstas) भारत के खिलाफ मेलबर्न में जारी BGT सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करने...

IND-W vs WI-W, 3rd ODI Match Prediction: भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच कौन जीतेगा मैच?

IND-W vs WI-W (Photo Source: Getty Images)IND-W vs WI-W, 3rd ODI Match Preview (मैच प्रीव्यू): भारत महिला (India-W) और वेस्टइंडीज महिला (West Indies-W) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज...