Sanjay Bangar & MS Dhoni (Phpto Source: Getty Images)
भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया। उस मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। उस हार के बाद एमएस धोनी के रिएक्शन को याद करते हुए संजय बांगर ने बड़ा बयान दिया है।
उस सेमीफाइनल मैच में जब 240 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे, तब धोनी वहां डटकर खड़े रहे और मार्टिन गुप्टिल द्वारा रन आउट होने से पहले अर्धशतक बनाया। वहीं रवींद्र जड़ेजा की 77 रन की महत्वपूर्ण पारी के बावजूद भारत 18 रन से उस मैच को हार गया।
एमएस धोनी को लेकर संजय बांगर का हैरान करने वाला खुलासा
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे मुकाबले के दौरान कमेंट्री करते हुए बांगड़ ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि 2019 का सेमीफाइनल सभी के लिए दिल तोड़ने वाला पल था। उन्होंने कहा कि धोनी और अन्य खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में बच्चों की तरह रोए थे
संजय बांगर ने कहा कि, “यह सभी खिलाड़ियों के लिए दिल तोड़ने वाला क्षण था क्योंकि भारत शानदार क्रिकेट खेल रहा था। बांगड़ ने कहा, हमने लीग चरण में सात मैच जीते और इस तरह हारना अच्छा नहीं था। हारने के बाद खिलाड़ी बच्चों की तरह रोए थे। एमएस धोनी बच्चों की तरह रो रहे थे। हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत की आंखों में आंसू थे, ऐसी कहानियां ड्रेसिंग रूम में रहती हैं।
आपको बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप में संजर बांगड़ टीम इंडिया के बैटिंग कोच थे। वर्ल्ड कप के बाद BCCI ने उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया। इसके बाद फरवरी 2021 में बांगर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सलाहकार के रूप में नियुक्त किया। 9 नवंबर 2021 को बांगड़ RCB के हेड कोच बन गए।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी एक फरारी की तरह हैं- इरफान पठान