BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

न्यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान टीम की कप्तानी करेंगी फातिमा सना

#image_title

Fatima Sana (Pic Source-Twitter)

पाकिस्तान महिला टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब पाकिस्तान महिला टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे 15 दिसंबर को खेलना है। इस दूसरे वनडे मैच से पहले पाकिस्तान टीम को तगड़ा झटका लगा है। कप्तान निदा डार को कनकशन के लक्षणों की वजह से दूसरे वनडे से बाहर कर दिया गया है।

बता दें, पहले वनडे मैच में निदा डार के चेहरे पर चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें 2 दिन के लिए आराम दिया गया है। निदा डार की अनुपलब्धता में युवा तेज गेंदबाज फातिमा सना दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तानी करेंगी। एसीसी महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप में फातिमा सना ने पाकिस्तान टीम की काफी अच्छी कप्तानी की थी और उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचाया था।

निदा डार की चोट की बात की जाए तो पहले वनडे मैच के 7वें ओवर में सोफ़ी डिवाइन ने काफी तेज शॉट मारा और गेंद निदा डार के चेहरे पर जा लगी जिसके तुरंत बाद मेडिकल टीम ने उन्हें देखा और वो मैदान छोड़कर बाहर चली गई। उनके तीसरे वनडे में भी खेलना बहुत ही मुश्किल लग रहा है।

काफी सम्मानित महसूस हो रहा है पाकिस्तान वनडे टीम की कप्तानी करना और वो भी वनडे में: फातिमा सना

ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक फातिमा सना ने कहा कि, ‘वनडे में पाकिस्तान टीम के कप्तानी करना सच में बहुत ही बड़ी बात है और मुझे काफी सम्मानित महसूस हो रहा है। हालांकि मुझे यह कप्तानी निदा डार को चोट लगने के बाद मिली है जिससे मुझे काफी बुरा भी लग रहा है क्योंकि वो हम में से सबसे अनुभवी खिलाड़ी है और हमें उनकी बेहद जरूरत होगी।

निदा हम सबके लिए आदर्श है और हम यही दुआ करेंगे कि वो जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतना हम सबके लिए काफी ऐतिहासिक पल था और हम वनडे सीरीज को भी अपने नाम जरुर करना चाहेंगे। भले ही हमने पहला मैच अच्छी तरह से ना खेला हो लेकिन आगामी मुकाबलों को हम जरूर जीतना चाहेंगे।

दूसरे वनडे के लिए यह रही पाकिस्तान टीम:

फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, बिस्माह मारूफ, गुलाम फातिमा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नजीहा अल्वी (विकेटकीपर), नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, उम्म-ए-हानी और वहीदा अख्तर।

Exit mobile version