New Zealand Cricket (Pic Source-Twitter)
भले ही अभी तक न्यूजीलैंड ने ICC वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम ना की हो लेकिन उन्हें हमेशा ही इस शानदार ट्रॉफी को जीतने का हकदार माना गया है। 5 अक्टूबर से भारत में ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो रही है और इस बार न्यूजीलैंड इस बेहतरीन ट्रॉफी को अपने नाम करने मैदान पर उतरेगी।
न्यूजीलैंड के पास ऐसे कई शानदार खिलाड़ी है जो अपने दम पर अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने भी इस शानदार टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। हालांकि उन्होंने स्पेशल तरीके से अपने खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें खिलाड़ियों के परिवार वाले उनके नाम का ऐलान कर रहे हैं।
अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन और बेहतरीन तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के बच्चों ने अपने-अपने पिता के नाम की घोषणा की। इस वीडियो में विल यंग की मां और जिमी नीशम की दादी भी नजर आई। वीडियो में कुछ खिलाड़ियों की गर्लफ्रेंड और कुछ की पत्नियों को भी देखा गया। न्यूजीलैंड क्रिकेट का यह स्टाइल कई लोगों को काफी पसंद आया है।
यह रही वीडियो:
Our 2023 @cricketworldcup squad introduced by their number 1 fans! #BACKTHEBLACKCAPS #CWC23 pic.twitter.com/e7rgAD21mH
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) September 11, 2023
इस समय न्यूजीलैंड टीम इंग्लैंड में है जहां वो मेजबान के खिलाफ चार मुकाबलों की वनडे सीरीज खेल रही है। पहला मैच न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया था जबकि दूसरे मैच को इंग्लैंड ने जीता। टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन अपनी चोट से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और आगामी टूर्नामेंट में वो भी खेलते हुए नजर आएंगे।
टॉम लाथम जो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम की कप्तानी कर रहे हैं उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। टीम में और भी कई खिलाड़ी है जिनको आगामी टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा जाएगा। फिन एलन, काइल जेमीसन और एडम मिल्ने को वनडे वर्ल्ड कप 2023 की न्यूजीलैंड टीम में शामिल नहीं किया गया है।