Kane Williamson and Tim Southee (Image Credit- Twitter X)
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेगली ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा दूसरा मैच, कीवी टीम के दो खिलाड़ियों के लिए बहुत ही ज्यादा खास रहा है। बता दें कि यह मैच दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) और तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) का 100वां टेस्ट मैच साबित हुआ है।
तो वहीं जब मैच खेलने के लिए दोनों अनुभवी क्रिकेटर मैदान पर उतरे, तो वह अपने बच्चों के साथ मैदान पर उतरे। साथ ही मैदान पर अंपायर्स समेत मौजूद हर कोई शख्स उनका खड़े होकर अभिवादन करता हुआ नजर आ रहा है।
दूसरी ओर, विलियमसन और साउदी को अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने पर क्रिकेट जगत भी ढेरों शुभकामनाएं देता हुआ नजर आ रहा है। साथ ही अब इन दो क्रिकेटरों के इस ऐतिहासिक मैच पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सचिन का कहना है कि ये दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड क्रिकेट के पथ प्रदर्शक रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
बता दें कि केन विलियमसन और टिम साउदी के 100वें टेस्ट मैच को लेकर सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट की है। इस पोस्ट में सचिन ने लिखा- केन विलियमसन और टिम साउदी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में धूम मचाने के बाद से न्यूजीलैंड क्रिकेट के पथ प्रदर्शक रहे हैं। यह काफी शानदार है कि दोनों अपना 100वां टेस्ट मैच एक साथ खेल रहे हैं। चित परिचित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें ऐतिहासिक मैच के लिए शुभकामनाएं।
देखें सचिन तेंदुलकर की ये सोशल मीडिया पोस्ट
Kane Williamson and Tim Southee have been the torchbearers of New Zealand cricket ever since they burst onto the scene at the 2008 U-19 World Cup. It is only fitting that they also play their 100th Test match together around 16 years later. All the very best to them for their… pic.twitter.com/sFFWVUdJz5
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 8, 2024
दूसरी ओर, मैच में केन विलियमसन और टिम साउदी के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। तो वहीं न्यूजीलैंड की पहली पारी में सिर्फ 162 रनों पर सिमट गई है। विलियमसन अपने 100वें टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 17 रनों पर आउट हो गए हैं। तो वहीं साउदी को भी मैच के पहले दिन 8 ओवर गेंदबाजी करने के बाद कोई भी विकेट नहीं मिला है।