Rashid Khan (Photo Source: Getty Images)
T20 वर्ल्ड कप 2024 का 14वां मुकाबला अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए पहली बार न्यूजीलैंड को T20I क्रिकेट में हराया है। इसी के साथ इस मैच में ऐसा कुछ हुआ जिस पर किसी का ध्यान नहीं गया। दरअसल इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान और लेग स्पिनर राशिद खान ने हैट्रिक पूरी की।
Rashid Khan ने पूरी की अपनी hattrick
दरअसल इस मैच में जैसे ही राशिद खान ने अपने स्पेल की पहली गेंद पर केन विलियमसन का विकेट लिया, उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी की। आपको बता दें कि इससे पहले युगांडा के खिलाफ मैच में राशिद ने पारी के आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट लिया था। युगांडा के खिलाफ राशिद खान ने 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बिलाल हसन को आउट किया था, जबकि आखिरी गेंद पर सेसनायडो को आउट किया था। हालांकि राशिद की इस हैट्रिक पर किसी का ध्यान नहीं गया।
𝐇𝐚𝐭𝐭𝐫𝐢𝐜𝐤 𝐟𝐨𝐫 𝐑𝐚𝐬𝐡𝐢𝐝 𝐊𝐡𝐚𝐧! ⚡
The Williamson wicket completed a hat-trick for @RashidKhan_19, following his two successive wickets against Uganda in the previous match. 👏🔥#AfghanAtalan | #T20WorldCup | #AFGvNZ | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/5jWCh9jXG5
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 8, 2024
𝐇𝐀𝐓𝐓𝐑𝐈𝐂𝐊 𝐅𝐎𝐑 𝐒𝐏𝐈𝐍 𝐌𝐀𝐄𝐒𝐓𝐑𝐎 𝐑𝐀𝐒𝐇𝐈𝐃 𝐊𝐇𝐀𝐍 🔮🪄
Rashid Khan completes his hat-trick with the wicket of Kane Williamson, having taken two in two in his previous game against Uganda. pic.twitter.com/AhgWF8pA4t
— CricTracker (@Cricketracker) June 8, 2024
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में राशिद खान ने लिए 4 विकेट
बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (80) और इब्राहीम जादरान (44) की शतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 159 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। इन दोनों के अलावा अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह ने 22 रन बनाए, वहीं न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने 2-2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम के विकेट गिरने के सिलसिला जो पहले ओवर में शुरू हुआ वो 16वें ओवर में जाकर रुका। कीवी टीम के 9 बल्लेबाज इस मैच में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए और पूरी टीम 75 रनों पर सिमट गई। राशिद खान अफगानिस्तान की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज फजलहक फारूखी और राशिद खान रहे, दोनों ने 4-4 विकेट अपने नाम किए।
राशिद खान ने इस मैच में केन विलियमसन (9), मार्क चैपमैन (4), माइकल ब्रेसवेल (0) और लौकी फर्ग्युसन (2) को आउट किया। उन्होंने चार विकेट लेकर अपनी टीम के जीत में अहम भूमिका निभाई और आने वाले मैचों में भी वो इस प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे।